अशोकनागर। कहते हैं आज भी इस दुनिया में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर में सामने आया है. जिसमें एक युवा ईमानदारी की मिसाल बना है. जिसने लगभग 7 लाख रुपए कीमत का 10 तोला सोना वापस लौटाया है. अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने भी इस युवक की जमकर तारीफ की है.
अपनी गाड़ी समझकर दूसरी गाड़ी में टांग दिया बैग
आंवरी निवासी प्रद्युमन सिंह यादव 1 जुलाई को खेती के लिए गोल्ड लोन लेने घर से लगभग 10 तोला सोना लेकर अशोकनगर आया हुआ था. जहां अपनी बेटी का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए वह जैसे ही राजमाता चौराहे पर स्थित आधार केंद्र में दाखिल हुआ. तभी उसने अपना थैला अपने ही जैसी दिखने वाली गाड़ी के हैंडल पर टांग दिया. तभी अचानक उसे एक कॉल आया और वह फोन पर व्यस्त हो गया. इतने में वह गाड़ी जिसकी थी, वह युवक लेकर चला गया. इस पूरे मामले की शिकायत प्रद्युमन यादव ने कोतवाली में की. पुलिस ने आनन-फानन सीसीटीवी चेक करने का प्रयास शुरू कर दिया.
पुलिस को बैग में मिला पूरा 10 तोला सोना
परासरी निवासी दिलशाद खान भी अपने बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए राजमाता चौराहे पर आधार सेंटर गए हुए थे. जहां आधार कार्ड अपडेट होने में समय लग रहा था, जिसके कारण वह अपनी गाड़ी (जिस पर वह थैला टंगा था) लेकर दूसरे सेंटर पर चले गए. इस दौरान भी वह थैला गाड़ी पर ही टंगा रहा. दिलशाद को लगा कि इस थैला में उसके बच्चों द्वारा बाजार से लिया हुआ कोई खिलौना रखा है. इसके बाद उन्होंने अपने घर पहुंच कर उस थैला को बगैर देखे ही दीवार पर टांग दिया. इसके बाद जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची और थैला के बारे में पूछा तो उन्होंने तुरंत ही दीवार पर टंगा थैला बताया. जिसे पुलिस ने अपने हाथ से खोला तो उसमें पूरा 10 तोला सोना निकला. दिलशाद का कहना है कि खिलौना समझकर इसे लाकर यहीं टांग दिया था. तब से यह इसी तरह टंगा हुआ था.
शिकायत के बाद पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि ''जैसे ही प्रद्युमन सिंह यादव ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की. उसके बाद ही पूरी पुलिस टीम इस मामले को ट्रेस करने में जुट गई. शहर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा गया, जिसके बाद ईसागढ़ रोड पर लगे पुलिस कैमरे में बाइक दिखाई दी और उसका नंबर ट्रेस हुआ. जिसके आधार पर पुलिस युवक तक पहुंची, लेकिन युवक को वाकई में यह अंदाजा नहीं था कि इस थैली में सोना है. अन्यथा वह इसे गायब भी कर सकता था. जैसे ही पुलिस टीम उसके घर पहुंची, तब भी थैला दीवार पर टंगा मिला. उसने तुरंत ही थैला पुलिस को दिखाकर वापस कर दिया.'' इसके बाद एसपी पुलिस अधीक्षक ने दिलशाद की जमकर तारीफ की.
पुलिस अधीक्षक की लोगों से अपील
एसपी विनीत कुमार जैन ने आमजन से अपील की है कि जब किसी चीज की खरीदारी करने के लिए बाजार जाएं, तो रूपए-पैसे को संभाल कर रखें या अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को लेकर जाएं. ताकि वह आपकी अमानत की देखरेख करें. इसके साथ ही उन्होंने व्यापारी भाइयों से भी अपील की है कि वह बैंक से पैसे लाकर लापरवाही ना बरते. जिससे आपकी और आपके सामान की सुरक्षा बनी रहे.