उदयपुर. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के चुनाव के दौरान उदयपुर आने को लेकर भी सवाल खड़े किए. इतना ही नहीं आगे उन्होंने दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
गहलोत का बड़ा दावा : गहलोत ने कहा कि इस बार राजस्थान की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा की सियासी मंशा को अब समझ चुकी है. वहीं, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर आने को लेकर गहलोत ने कहा कि कटारिया महामहिम के पद पर हैं. जब चुनाव चल रहा है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए. यदि वो चुनाव के बाद आएंगे तो उनका स्वागत होगा. आगे उन्होंने कहा कि सीपी जोशी भी विधानसभा अध्यक्ष थे. वो अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान कभी भी कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं.
कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत का बड़ा बयान : वहीं, पूर्व सीएम ने बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठे हैं. जब हमने कन्हैया के परिवार को 50 लाख रुपए और दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी दी तो उनके सोशल मीडिया में लोगों ने यह चलाया कि गहलोत सरकार ने मुस्लिम परिवार को पैसे दे दिए. उन्होंने कहा कि हमने हत्या के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. अगर हम दोनों को नहीं पकड़ते तो दोनों नेपाल भाग जाते. उन्होंने कहा कि इस मामले को आज इतना समय बीत गया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. अगर यह मामला हमारे पास होता तो आरोपियों को या तो फांसी या उम्रकैद की सजा दिलाने की कोशिश करते हैं.