जयपुर. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने महाकुंभ के चलते रेल और रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ के लिए रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों को भी अपर्याप्त बताया और कहा कि इतनी भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतजाम किए जा सकते थे. ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.
पीड़ित परिवारों के प्रति जताई संवेदना : अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रविवार सुबह एक बयान जारी किया है. उन्होंने इस बयान में कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 16, 2025
कुंभ के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतज़ाम किए जा सकते थे ताकि ऐसी…
रेलवे ध्यान दे, दुबारा नहीं बने ऐसे हालात : गहलोत बोले, कुंभ के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतजाम किए जा सकते थे ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे हालात दुबारा न बनें. इस ओर भी रेल मंत्रालय से ध्यान देने की मांग की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की है.