ETV Bharat / state

गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार - Gehlot Attack On CM Bhajanlal - GEHLOT ATTACK ON CM BHAJANLAL

गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला. कहा- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस. राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार.

GEHLOT ATTACK ON CM BHAJANLAL
गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 7:22 PM IST

जोधपुर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चल रहा है. मंत्री इस्तीफे दे रहे हैं. विधायक इस्तीफे की धमकी दे रहे हैं और मुख्यमंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं. उनको दौरे कम करने चाहिए. दिल्ली जयपुर अप-डाउन बंद करना चाहिए. जनता के काम करने चाहिए, सरकार के अब नौ महीने हो गए हैं. जमकर काम करना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिले.

रविवार को जोधपुर आए अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के एग्जिट पोल से भी अच्छे परिणाम आएंगे उनके नेताओं के चेहरों की चमक धीरे-धीरे उतर रही है.आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू फेल रहा है. सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. जोधपुर में हमने दिव्यांग यूनिवर्सिटी खोली थी, लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा है. फिंच यूनिवर्सिटी का काम भी रोक दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - संजीवनी पर शेखावत को क्लीन चिट मिलने पर गहलोत का पलटवार, बोले- SOG ने लिया यू-टर्न, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT करे जांच - GEHLOT STATEMENT ON SHEKHAWAT

इंदिरा गांधी नहर के तीसरे चरण का काम हमने शुरू किया था, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी मामले में क्लीन चिट मिलने के सवाल पर गहलोत ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए बयां कर चुके हैं.

वहीं, गहलोत की अगवानी करने के लिए भोपालगढ़ की विधायक गीता बरवड़, महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार, महेंद्र बिश्नोई, किशना राम बिश्नोई, हीरालाल मेघवाल, कांग्रेस संगठन के नरेश जोशी, सलीम खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. गहलोत सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर सांत्वना देने के लिए उनके निवास पर भी जाएंगे.

बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता : गहलोत लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को जोधपुर आए. गहलोत के स्वागत में बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी की.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ (ETV BHARAT JODHPUR)

गहलोत पर राठौड़ का पलटवार : रविवार को जोधपुर आए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश सरकार को सर्कस बताए जाने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कई जोकर पेपर लीक मामले में पकड़े जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार के समय इन्हीं जोकरों ने प्रदेश में पेपर लीक की झड़ी लगा दी थी. उनमें से बहुत सीखचों के पीछे है और बहुत से किरदार सामने आने वाले हैं. प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रही है. इसलिए उनको सर्कस लग रही है.

राठौड़ ने कहा कि उनको अपनी सरकार के कार्यकाल याद करनी चाहिए. राजस्थान की जर्जर अर्थव्यवस्था और जर्जर कानून व्यवस्था में छोड़कर गए थे. ब्यूरोक्रेसी ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में रंगी थी, जिसे भजनलाल शर्मा ने बहुत हद तक सुधार दिया है. आगे उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के बयान में कोई दम नहीं है. दरअसल, राठौड़ रविवार को पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए जोधपुर उनके आवास पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही.

जोधपुर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चल रहा है. मंत्री इस्तीफे दे रहे हैं. विधायक इस्तीफे की धमकी दे रहे हैं और मुख्यमंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं. उनको दौरे कम करने चाहिए. दिल्ली जयपुर अप-डाउन बंद करना चाहिए. जनता के काम करने चाहिए, सरकार के अब नौ महीने हो गए हैं. जमकर काम करना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिले.

रविवार को जोधपुर आए अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के एग्जिट पोल से भी अच्छे परिणाम आएंगे उनके नेताओं के चेहरों की चमक धीरे-धीरे उतर रही है.आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू फेल रहा है. सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. जोधपुर में हमने दिव्यांग यूनिवर्सिटी खोली थी, लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा है. फिंच यूनिवर्सिटी का काम भी रोक दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - संजीवनी पर शेखावत को क्लीन चिट मिलने पर गहलोत का पलटवार, बोले- SOG ने लिया यू-टर्न, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT करे जांच - GEHLOT STATEMENT ON SHEKHAWAT

इंदिरा गांधी नहर के तीसरे चरण का काम हमने शुरू किया था, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी मामले में क्लीन चिट मिलने के सवाल पर गहलोत ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए बयां कर चुके हैं.

वहीं, गहलोत की अगवानी करने के लिए भोपालगढ़ की विधायक गीता बरवड़, महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार, महेंद्र बिश्नोई, किशना राम बिश्नोई, हीरालाल मेघवाल, कांग्रेस संगठन के नरेश जोशी, सलीम खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. गहलोत सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर सांत्वना देने के लिए उनके निवास पर भी जाएंगे.

बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता : गहलोत लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को जोधपुर आए. गहलोत के स्वागत में बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी की.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ (ETV BHARAT JODHPUR)

गहलोत पर राठौड़ का पलटवार : रविवार को जोधपुर आए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश सरकार को सर्कस बताए जाने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कई जोकर पेपर लीक मामले में पकड़े जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार के समय इन्हीं जोकरों ने प्रदेश में पेपर लीक की झड़ी लगा दी थी. उनमें से बहुत सीखचों के पीछे है और बहुत से किरदार सामने आने वाले हैं. प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रही है. इसलिए उनको सर्कस लग रही है.

राठौड़ ने कहा कि उनको अपनी सरकार के कार्यकाल याद करनी चाहिए. राजस्थान की जर्जर अर्थव्यवस्था और जर्जर कानून व्यवस्था में छोड़कर गए थे. ब्यूरोक्रेसी ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में रंगी थी, जिसे भजनलाल शर्मा ने बहुत हद तक सुधार दिया है. आगे उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के बयान में कोई दम नहीं है. दरअसल, राठौड़ रविवार को पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए जोधपुर उनके आवास पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही.

Last Updated : Oct 6, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.