जयपुर. राजस्थान सरकार की उड़ान योजना के सैनिटरी नैपकिन बिकने के लिए उत्तर प्रदेश जाने के मामले में अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा- डबल इंजन की सरकार में योजनाएं न केवल कमजोर हो रही हैं, बल्कि दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्ट हो रही हैं. जोधपुर में पुलिस ने एक ट्रक में भरे उड़ान योजना के तहत दिए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन पकड़े हैं, जो बिकने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे.
-
हमारी सरकार में उड़ान योजना के तहत महिलाओं के लिए घर-घर तक पहुंचने वाले सैनिटरी नैपकिन डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश बिकने के लिए जा रहे हैं। हमने उड़ान योजना महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर शुरू की थी। माहवारी एवं सैनिटरी नैपकिन के बारे में सामान्य तौर पर… https://t.co/dXSOxYxDAe
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2024
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में लिखा कि "हमारी सरकार में उड़ान योजना के तहत महिलाओं के लिए घर-घर तक पहुंचने वाले सैनिटरी नैपकिन डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश बिकने के लिए जा रहे हैं. हमने उड़ान योजना महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर शुरू की थी. माहवारी एवं सैनिटरी नैपकिन के बारे में सामान्य तौर पर चर्चा नहीं की जाती, जिसके कारण जागरुकता की कमी है."
जनता जान चुकी डबल इंजन सरकार की हकीकत : गहलोत ने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि "सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल ना करने वाली महिलाओं को कैंसर, इनफर्टिलिटी जैसी समस्याएं आम हो गईं हैं. इसलिए सरकार ने इनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली. इस सरकार में योजनाएं सिर्फ कमजोर नहीं हो रहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्ट होकर जा रही हैं. यही डबल इंजन सरकार की हकीकत है, जिसे जनता अब अच्छी तरह पहचान चुकी है."
बढ़ते तापमान को लेकर की यह अपील : अशोक गहलोत ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा कि "प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 25 और 26 मई का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ जगह तापमान 50 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में लू और अधिक तापमान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. सभी से विनम्र निवेदन है कि गर्मी से बचने की पूरी सावधानी अपनाएं. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें एवं शरीर में हाइड्रेशन रखने के लिए पानी पीते रहें. राज्य सरकार किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तैयारी रखें."