ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के नौनिहाल अपनी संस्कृति से हो रहे रूबरू, वृंदावन से आए नृत्य मंजरी दास सिखा रहे कथक की विधाएं - Kathak workshop organized in Almora - KATHAK WORKSHOP ORGANIZED IN ALMORA

Kathak workshop organized in Almora अल्मोड़ा में वृंदावन से आए आशीष सिंह उर्फ नृत्य मंजरी दास ने बच्चों और युवाओं को अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने बच्चों को अपनी संस्कृति के महत्व की जानकारी दी और उन्हें कथक नृत्य की बारीकियों को सिखाया.

Kathak workshop organized in Almora
कथक नृतक मंजरी दास सिखा रहे कथक की विधाएं (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 5:14 PM IST

अल्मोड़ा के नौनिहाल अपनी संस्कृति से हो रहे रूबरू (video-ETV Bharat)

अल्मोड़ा: वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति की ओर युवाओं का रुझान बढ़ने लगा है, जिससे अनेक युवा अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रसिद्ध नृत्य कलाकार नीरज बिष्ट के सहयोग से नटराज नृत्य अकादमी में एक कार्यशाला आयोजित की गई. वृंदावन से आए आशीष सिंह बच्चों और युवाओं को कथक विधाओं के जरिए अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आशीष को कथक नर्तक नृत्य मंजरी दास के नाम से भी जाना जाता है.

पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा युवा: आशीष सिंह (नृत्य मंजरी दास) ने कहा कि आज युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर जा रहे हैं, इसलिए ये कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि हमारा भारतीय शास्त्रीय संगीत वृहद है और यह समाज को एक अच्छा संदेश देने वाला है.

आशीष सिंह ने कथक में की मास्टर डिग्री: आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कथक में मास्टर डिग्री की है. उनका उद्देश्य अपने गुरुजनों से सीखी विधा को बच्चों और युवाओं तक पहुंचना और इस विधा को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में प्रतिभा की कमी नहीं है. अगर सरकार इसमें सहयोग करे, तो इसमें और अच्छा कार्य हो सकता है.

स्वस्थ रखने के लिए नृत्य सबसे अच्छी थेरेपी: कथक सीख रहीं शगुन जोशी ने बताया कि आजकल की इस व्यस्त जिंदगी में अपने को स्वस्थ रखने के लिए नृत्य सबसे अच्छी थेरेपी है. हमें कथक नृत्य सिखाने के लिए वृंदावन से गुरुजी नृत्य मंजरी दास जी आए हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी भारतीय शास्त्रीय संगीत की विभिन्न बारीकियों को सीख रहे हैं, जिसे हम आगे ले जाने का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा के नौनिहाल अपनी संस्कृति से हो रहे रूबरू (video-ETV Bharat)

अल्मोड़ा: वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति की ओर युवाओं का रुझान बढ़ने लगा है, जिससे अनेक युवा अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रसिद्ध नृत्य कलाकार नीरज बिष्ट के सहयोग से नटराज नृत्य अकादमी में एक कार्यशाला आयोजित की गई. वृंदावन से आए आशीष सिंह बच्चों और युवाओं को कथक विधाओं के जरिए अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आशीष को कथक नर्तक नृत्य मंजरी दास के नाम से भी जाना जाता है.

पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा युवा: आशीष सिंह (नृत्य मंजरी दास) ने कहा कि आज युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर जा रहे हैं, इसलिए ये कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि हमारा भारतीय शास्त्रीय संगीत वृहद है और यह समाज को एक अच्छा संदेश देने वाला है.

आशीष सिंह ने कथक में की मास्टर डिग्री: आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कथक में मास्टर डिग्री की है. उनका उद्देश्य अपने गुरुजनों से सीखी विधा को बच्चों और युवाओं तक पहुंचना और इस विधा को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में प्रतिभा की कमी नहीं है. अगर सरकार इसमें सहयोग करे, तो इसमें और अच्छा कार्य हो सकता है.

स्वस्थ रखने के लिए नृत्य सबसे अच्छी थेरेपी: कथक सीख रहीं शगुन जोशी ने बताया कि आजकल की इस व्यस्त जिंदगी में अपने को स्वस्थ रखने के लिए नृत्य सबसे अच्छी थेरेपी है. हमें कथक नृत्य सिखाने के लिए वृंदावन से गुरुजी नृत्य मंजरी दास जी आए हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी भारतीय शास्त्रीय संगीत की विभिन्न बारीकियों को सीख रहे हैं, जिसे हम आगे ले जाने का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.