ETV Bharat / state

'पटना में सड़क पर उतरी आशा कर्मी', मानदेय बढ़ाने के साथ नौकरी पक्की करने की मांग - आशा कर्मी

Asha Workers Protest: बिहार के पटना में आशाकर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि मानदेय बढ़ाने के साथ साथ नौकरी भी पक्की की जाए. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में आशाकर्मियों ने प्रदर्शन किया
पटना में आशाकर्मियों ने प्रदर्शन किया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 5:23 PM IST

पटना में आशाकर्मियों ने प्रदर्शन किया

पटनाः बिहार के पटना में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा कर्मी और ममता बहन सड़क पर उतरी. पटना इनकम टैक्स चौराहा पर आशा कर्मियों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान मानदेय बढ़ाया जाने के साथ-साथ नौकरी पक्की करने की मांग की. इस दौरान सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की.

पटना में आशा कर्मी का प्रदर्शनः आशा कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार ने मानदेय बढ़ाने को लेकर कई बार आश्वासन भी दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में जब तेजस्वी यादव बिहार सरकार में थे तो उन्होंने मानदेय बढ़ाने की बात भी कही थी. अब बिहार में नई सरकार बनी है तो फिर से आशा कर्मी सड़क पर उतरकर अपने मानदेय बढ़ाने का मांग कर रही है. बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मी पटना पहुंची है.

सालों से नहीं बढ़ा मानदेयः प्रदर्शन कर रही आशा कर्मी इंदु देवी ने कहा कि हम लोगों का मानदेय कई सालों से नहीं बढ़ा है. जबकि बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवा के गुणवत्ता को ठीक करने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने का काम हमारा है. इसके बावजूद मानदेय को नहीं बढ़ाया जा रहा है जो कि गलत है.

"हम लोग लगातार काम करते हैं. बिहार में स्वास्थ्य सेवा अच्छा हो इसको लेकर हम लोग काम करते हैं, लेकिन सरकार आश्वासन देती रहती है. आज तक मानदेय नहीं बढ़ा." -इंदु देवी, आशाकर्मी

विधानसभा का घेराव करेंगेः बिहार राज्य आशा कर्मी व ममता संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने साफ-साफ कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं. अगर हम लोगों का मानदेय नहीं बढ़ाया जाता है तो निश्चित तौर पर हमलोग आने वाले सत्र में विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे.

"अगर सरकार मानदेय नहीं बढ़ाता है और नौकरी को स्थाई नहीं करता है तो हमलोग ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. यह आंदोलन पूरे बिहार में करने का काम करेंगे. स्वास्थ्य सेवा को ठप किया जाएगा." -कौसलेंद्र कुमार, अध्यक्ष, बिहार राज्य आशा कर्मी सह ममता संघ

यह भी पढ़ेंः Asha Workers protest: समस्तीपुर में आशा की दादागिरी, बेबस मां ने अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म

पटना में आशाकर्मियों ने प्रदर्शन किया

पटनाः बिहार के पटना में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा कर्मी और ममता बहन सड़क पर उतरी. पटना इनकम टैक्स चौराहा पर आशा कर्मियों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान मानदेय बढ़ाया जाने के साथ-साथ नौकरी पक्की करने की मांग की. इस दौरान सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की.

पटना में आशा कर्मी का प्रदर्शनः आशा कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार ने मानदेय बढ़ाने को लेकर कई बार आश्वासन भी दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में जब तेजस्वी यादव बिहार सरकार में थे तो उन्होंने मानदेय बढ़ाने की बात भी कही थी. अब बिहार में नई सरकार बनी है तो फिर से आशा कर्मी सड़क पर उतरकर अपने मानदेय बढ़ाने का मांग कर रही है. बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मी पटना पहुंची है.

सालों से नहीं बढ़ा मानदेयः प्रदर्शन कर रही आशा कर्मी इंदु देवी ने कहा कि हम लोगों का मानदेय कई सालों से नहीं बढ़ा है. जबकि बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवा के गुणवत्ता को ठीक करने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने का काम हमारा है. इसके बावजूद मानदेय को नहीं बढ़ाया जा रहा है जो कि गलत है.

"हम लोग लगातार काम करते हैं. बिहार में स्वास्थ्य सेवा अच्छा हो इसको लेकर हम लोग काम करते हैं, लेकिन सरकार आश्वासन देती रहती है. आज तक मानदेय नहीं बढ़ा." -इंदु देवी, आशाकर्मी

विधानसभा का घेराव करेंगेः बिहार राज्य आशा कर्मी व ममता संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने साफ-साफ कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं. अगर हम लोगों का मानदेय नहीं बढ़ाया जाता है तो निश्चित तौर पर हमलोग आने वाले सत्र में विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे.

"अगर सरकार मानदेय नहीं बढ़ाता है और नौकरी को स्थाई नहीं करता है तो हमलोग ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. यह आंदोलन पूरे बिहार में करने का काम करेंगे. स्वास्थ्य सेवा को ठप किया जाएगा." -कौसलेंद्र कुमार, अध्यक्ष, बिहार राज्य आशा कर्मी सह ममता संघ

यह भी पढ़ेंः Asha Workers protest: समस्तीपुर में आशा की दादागिरी, बेबस मां ने अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.