ETV Bharat / state

लोकसभा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने घुटने टेक कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, देखें VIDEO - Arvind Rajbhar on Knees

मऊ में घोसी लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन से प्रत्याशी सुभासपा के अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar on Knees) को भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने घुटने टेक कर माफी मांगनी पड़ी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 12:38 PM IST

Mau lok sabha candidate

मऊ : घोसी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा घोषित एनडीए गठबंधन से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. इसकी भनक पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंची तो लखनऊ से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को समीक्षा बैठक के लिए मऊ पहुंचे. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए प्रत्याशी अरविंद राजभर को भरी सभा में घुटने टेक कर दंडवत प्रणाम करने का निर्देश दिया और माफी मंगवाई. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

बताया गया कि लोक सभा चुनाव प्रचार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मऊ में दौरा प्रस्तावित है. इस बीच पता चला कि एनडीए गठबंधन से सुभासपा के प्रत्याशी अरविंद राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इसी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समीक्षा बैठक के लिए गुरुवार को मऊ पहुंचे. इस दौरान संगठन में गठबंधन के प्रत्याशी के खिलाफ नाराजगी की बात सामने आई.

बैठक के दौरान ब्रजेश पाठक ने मंच से नीचे उतरकर माइक लेकर घोसी लोकसभा के प्रत्याशी अरविंद राजभर को सबके सामने सबसे माफी मांगने के लिए कहा. इस पर अरविंद राजभर ने पहले हाथ जोड़ कर माफी मांगी. इस पर किसी ने दंडवत माफी की बात कही. इसके बाद अरविंद राजभर ने भरी सभा में मंच पर घुटने टेक कर माफी मांगी. इस घटना का भी सामने आया है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि माफी के बाद अरविंद राजभर भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं के दिल में कितनी जगह बना पाते हैं.

यह भी पढ़ें : बीजेपी-सपा प्रत्याशियों के वायरल वीडियो से चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने दी सफाई - Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने जारी की तीन उम्मीदवारों की एक और सूची - Lok Sabha Election 2024

Mau lok sabha candidate

मऊ : घोसी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा घोषित एनडीए गठबंधन से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. इसकी भनक पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंची तो लखनऊ से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को समीक्षा बैठक के लिए मऊ पहुंचे. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए प्रत्याशी अरविंद राजभर को भरी सभा में घुटने टेक कर दंडवत प्रणाम करने का निर्देश दिया और माफी मंगवाई. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

बताया गया कि लोक सभा चुनाव प्रचार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मऊ में दौरा प्रस्तावित है. इस बीच पता चला कि एनडीए गठबंधन से सुभासपा के प्रत्याशी अरविंद राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इसी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समीक्षा बैठक के लिए गुरुवार को मऊ पहुंचे. इस दौरान संगठन में गठबंधन के प्रत्याशी के खिलाफ नाराजगी की बात सामने आई.

बैठक के दौरान ब्रजेश पाठक ने मंच से नीचे उतरकर माइक लेकर घोसी लोकसभा के प्रत्याशी अरविंद राजभर को सबके सामने सबसे माफी मांगने के लिए कहा. इस पर अरविंद राजभर ने पहले हाथ जोड़ कर माफी मांगी. इस पर किसी ने दंडवत माफी की बात कही. इसके बाद अरविंद राजभर ने भरी सभा में मंच पर घुटने टेक कर माफी मांगी. इस घटना का भी सामने आया है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि माफी के बाद अरविंद राजभर भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं के दिल में कितनी जगह बना पाते हैं.

यह भी पढ़ें : बीजेपी-सपा प्रत्याशियों के वायरल वीडियो से चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने दी सफाई - Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने जारी की तीन उम्मीदवारों की एक और सूची - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 5, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.