ETV Bharat / state

राजनैतिक दबाव में आकर झूठे और गलत बयान दे रहे..., CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखा लेटर - Kejriwal insulin controversy

दिल्ली शराब घोटाला में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़कर काफी दुख हुआ. पढ़ें और केजरीवाल ने क्या बात लिखी है ?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर और इन्सुलिन की डोज़ को लेकर के बीते कुछ दिनों से बवाल चल रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन की मुद्दे को लेकर तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को लिखा है कि अखबार में आपका बयान पढ़ा, वो बयान गलत है. आपका झूठा बयान पढ़के बहुत दुख हुआ.

उन्होंने आगे लिखा है कि तिहाड़ प्रशासन का पहला बयान (अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया) सरासर झूठ है. मैं पिछले 10 दिन से लगातार इन्सुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं. जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है. मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में 3 बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है. मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज 160-200 पर रहता है. मैंने रोज इन्सुलिन की मांग की है तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इन्सुलिन का मुद्दा नहीं उठाया ?"

ये भी पढ़ें : केजरीवाल को झटकाः दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने की मांग वाली याचिका खारिज की, जुर्माना भी लगाया

पत्र में अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ प्रशासन के दूसरा बयान को भी झूठा करार दिया है. जिसमें कहा गया है कि AIIMS के डॉक्टर ने आश्वस्त किया है कि कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने लिखा है कि AIIMS के डॉक्टर ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है. उन्होंने शुगर लेवल का और उनके स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा मांगा और कहा कि डाटा को देखने और विश्लेषण करने के बाद वो अपनी राय देंगे.

अंत में केजरीवाल ने लिखा कि मुझे बहुत दुख है कि आपने राजनैतिक दबाव में आकर झूठे और गलत बयान दिये हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप क़ानून और संविधान का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें : बीआरएस नेता के. कविता को नहीं मिली बेल, कोर्ट ने 2 मई तक बढ़ा दी जेल

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर और इन्सुलिन की डोज़ को लेकर के बीते कुछ दिनों से बवाल चल रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन की मुद्दे को लेकर तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को लिखा है कि अखबार में आपका बयान पढ़ा, वो बयान गलत है. आपका झूठा बयान पढ़के बहुत दुख हुआ.

उन्होंने आगे लिखा है कि तिहाड़ प्रशासन का पहला बयान (अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया) सरासर झूठ है. मैं पिछले 10 दिन से लगातार इन्सुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं. जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है. मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में 3 बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है. मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज 160-200 पर रहता है. मैंने रोज इन्सुलिन की मांग की है तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इन्सुलिन का मुद्दा नहीं उठाया ?"

ये भी पढ़ें : केजरीवाल को झटकाः दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने की मांग वाली याचिका खारिज की, जुर्माना भी लगाया

पत्र में अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ प्रशासन के दूसरा बयान को भी झूठा करार दिया है. जिसमें कहा गया है कि AIIMS के डॉक्टर ने आश्वस्त किया है कि कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने लिखा है कि AIIMS के डॉक्टर ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है. उन्होंने शुगर लेवल का और उनके स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा मांगा और कहा कि डाटा को देखने और विश्लेषण करने के बाद वो अपनी राय देंगे.

अंत में केजरीवाल ने लिखा कि मुझे बहुत दुख है कि आपने राजनैतिक दबाव में आकर झूठे और गलत बयान दिये हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप क़ानून और संविधान का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें : बीआरएस नेता के. कविता को नहीं मिली बेल, कोर्ट ने 2 मई तक बढ़ा दी जेल

Last Updated : Apr 22, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.