सिरसा : दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा के दंगल में कूद चुके हैं. उन्होंने आज हरियाणा के सिरसा के रानियां में आप कैंडिडेट हरपिंदर सिंह हैप्पी के लिए रोड शो किया और जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेलते हुए बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला.
"बच्चों के लिए स्कूल बनवाए, बिजली मुफ्त में दी": अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “ उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया था, 5 महीने मैं जेल में रहा. मेरा बस यही कसूर था कि 10 साल में दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बनवा दिए. दिल्ली में पहले घंटों तक बिजली गुल रहती थी, लेकिन अब नहीं जाती. दिल्ली के साथ पंजाब के लोगों को भी बिजली फ्री में मिल रही है. अगर मैं भ्रष्ट होता तो ये सब काम नहीं करता. अब हरियाणा में मौका दे दो, यहां भी अच्छे स्कूल बना दूंगा, बिजली फ्री कर दूंगा, अच्छे अस्पताल बना दूंगा. ”
📍रानियां
— AAP Haryana (@AAPHaryana) September 24, 2024
इन लोगों ने मुझे 5 महीने तक जेल में रखा।
मेरा कसूर क्या था?
▪️ 10 साल में दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए बेहतरीन सरकारी स्कूल बना दिए।
▪️ पहले दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली जाती थी, अब 24 घंटे आती है।
▪️ दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी।
▪️ बुजुर्गों के… pic.twitter.com/aZ1EEpDzus
"हरियाणा के छोरे का हौंसला नहीं तोड़ सके" : रानियां में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि “जेल में मुझे तोड़ने की खूब कोशिश की, मैं शुगर का मरीज हूं, मेरी इंसुलिन बंद कर दी गई. वो मेरे हौसले को तोड़ना चाहते थे, लेकिन वो भूल गए थे कि मैं हरियाणा का छोरा हूं, वो किसी के भी हौंसले तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वालों के नहीं.”
📍 रानियां
— AAP Haryana (@AAPHaryana) September 24, 2024
इन लोगों ने मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की। मैं शुगर का मरीज हूं, जेल में मेरी इंसुलिन तक बंद कर दी गई।
ये मेरे हौसले तोड़ना चाहते थे, लेकिन शायद भूल गए कि मैं हरियाणा का हूं। किसी को भी तोड़ा जा सकता है, लेकिन हरियाणा वालों को नहीं।
- श्री @ArvindKejriwal… pic.twitter.com/C86Gfo2urI
"हरियाणा में हमारे बिना सरकार नहीं" : अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि "आपके बेटे ने, आपके भाई ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है. हरियाणा से निकलकर दिल्ली में AAP की सरकार बनाई, इसके बाद पंजाब में भी AAP की सरकार बनाई." उन्होंने आगे कहा कि "आप कहोगे कैसे बनाओगे सरकार बन रही है क्या? तो सुन लो सरकार बन रही है, हमारे बिना नहीं बन रही है.”
📍रानियां
— AAP Haryana (@AAPHaryana) September 24, 2024
➡️ पूरे देश में आपके इस हरियाणा के बेटे और भाई ने हरियाणा का नाम रोशन किया है।
➡️ हरियाणा से निकलकर दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई
अब आपको कहता हूं कि एक मौका दे दो
हरियाणा की सेवा करने का..
- श्री @ArvindKejriwal#HaryanaMaangeKejriwal pic.twitter.com/mGB7vG3Osz
"परिवारवादी राजनीति के बहकावे में मत आना" : उन्होंने कहा कि "रानियां ने अब तक एक परिवार के लोगों को बार - बार मौका दिया है लेकिन फिर भी वो विकास में पिछड़ा रहा इसलिए अबकी बार रानियां परिवारवादी राजनीति के बहकावे में नहीं आएगा बल्कि AAP की बुलंद आवाज हरपिंदर सिंह को विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगा."
रानियां ने अब तक एक परिवार के लोगों को बार - बार मौका दिया है लेकिन फिर भी वो विकास में पिछड़ा रहा इसलिए अबकी बार रानियां परिवारवादी राजनीति के बहकावे में नहीं आएगा बल्कि AAP की बुलंद आवाज हरपिंदर सिंह को विधानसभा में पहुंचाने काम करेगा। ✊#HaryanaMaangeKejriwal pic.twitter.com/8vnOpp8EF5
— AAP Haryana (@AAPHaryana) September 24, 2024
अरविंद केजरीवाल का पूरा रोड शो देखें -
रानियां विधानसभा से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का रोड शो Live https://t.co/VKTk02MSVq
— AAP Haryana (@AAPHaryana) September 24, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में फिर गरजेंगे पीएम मोदी, सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
ये भी पढ़ें : बेरोज़गारी को लेकर BJP सरकार पर डबल अटैक, राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी का 'हल्लाबोल'
ये भी पढ़ें : "वोट बंटने मत देना, याद रखना बंटे तो कटे, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात", करनाल के असंध में योगी की चेतावनी