नई दिल्ली: राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में आप नेताओं की पदयात्रा जारी है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वजीरपुर विधानसभा इलाके पहुंचे. इस दौरान वे दुकानदारों, बुजुर्गों एवं रेहड़ी पटरी वालों से भी मिले और अपने कामों को जनता के सामने रखा. उनके साथ स्थानीय विधायक व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में कभी ऐसा काम ही नहीं हुआ जितना दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि दिल्ली में जनता को कुछ भी फ्री नहीं देना चाहिए. भाजपा शासित 22 राज्यों में अभी भी बिजली की कटौती होती है, लेकिन दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. पहले दिल्ली में भी कई कई घंटे बिजली नहीं आती थी.
बढ़े हुए पानी के बिल होंगे माफ़ 🤩
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) October 27, 2024
📍वजीरपुर, दिल्ली
अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो आपको भरने की ज़रूरत नहीं है, फ़रवरी चुनाव के बाद मैं सभी के पानी के बिल माफ़ करवा दूँगा।
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/93C1EhLPTC
बिजली बिल होंगे माफ: अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में किसी को भी बिजली का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद सभी के बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, सड़कों को बनाने व उनकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस बार जनता को, पार्टी को 70 की 70 सीटें देनी चाहिए. क्योंकि काम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2024
यह भी पढ़ें- बादली पदयात्रा में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, कहा 'विकासपुरी में गुंडे भेजकर मुझे मारने की कोशिश की'
मुकेश अहलावत पहुंचे बवाना: उनके अलावा दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत ने बवाना विधानसभा के शाहबाद डेयरी इलाके में पदयात्रा कर लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी जन-जन तक पहुंचाने आएं हैं. साथ ही दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री और विधायक अब दिल्ली की जनता के बीच पहुंचकर दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. पदयात्रा के दौरान स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार व अन्य नेता उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज ने शाहपुर जाट गांव में की पदयात्रा, जानी लोगों की समस्याएं