ETV Bharat / state

CBI केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी, बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज - Delhi News Update Live

अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी
अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:59 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ED की गिरफ्तारी मामले में अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं, सीबीआई केस में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ उनके सहयोगी बिभव कुमार के केस में फैसला आना अभी बाकी है.

LIVE FEED

12:34 PM, 12 Jul 2024 (IST)

दिल्ली में बिजली के बढ़े दामों पर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन, डिटेन किए गए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने उनके साथियों समेत डिटेन कर लिया है.

9:46 AM, 12 Jul 2024 (IST)

स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने इस मामले में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर उनके वकील और दिल्ली पुलिस तथा स्वाति मालीवाल के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायाधीश ने कहा, "शुक्रवार को आदेश के लिए सुरक्षित रखें." पुलिस के वरिष्ठ वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जांच चल रही है और 16 जुलाई को या उससे पहले आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा.

9:45 AM, 12 Jul 2024 (IST)

डीयू की अकादमिक परिषद की बैठक आज, फोरेंसिक साइंस पर पास हो सकता है प्रस्ताव

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की शुक्रवार को होने वाली अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. एसी की बैठक के एजेंडे के अनुसार बैठक में एंथ्रोपोलॉजी विभाग द्वारा एमएससी फोरेंसिक साइंस के छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ क्राइम सीन पर भेजने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो फिर एंथ्रोपोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष की ओर से दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को पत्र लिखकर फोरेंसिक साइंस के छात्रों को दिल्ली पुलिस के साथ क्राइम सीन पर ले जाने के लिए कहेंगे. अगर यह होता है तो कॉलेज स्तर से ही फोरेंसिक साइंस के छात्रों को प्रैक्टीकल नॉलेज मिलनी शुरू हो जाएगी.

9:43 AM, 12 Jul 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, केस बड़ी बेंच को ट्रांसफर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरित जमानत दे दी है. कोर्ट ने उनके केस को बड़ी बेंच के लिए भी भेजा है. जब तक बड़ी बेंच सुनवाई करेगी तब केजरीवाल जमानत पर रहेंगे. बता दें कि अभी केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है. केजरीवाल अभी सीबीआई की हिरासत में हैं. Read More

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ED की गिरफ्तारी मामले में अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं, सीबीआई केस में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ उनके सहयोगी बिभव कुमार के केस में फैसला आना अभी बाकी है.

LIVE FEED

12:34 PM, 12 Jul 2024 (IST)

दिल्ली में बिजली के बढ़े दामों पर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन, डिटेन किए गए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने उनके साथियों समेत डिटेन कर लिया है.

9:46 AM, 12 Jul 2024 (IST)

स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने इस मामले में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर उनके वकील और दिल्ली पुलिस तथा स्वाति मालीवाल के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायाधीश ने कहा, "शुक्रवार को आदेश के लिए सुरक्षित रखें." पुलिस के वरिष्ठ वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जांच चल रही है और 16 जुलाई को या उससे पहले आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा.

9:45 AM, 12 Jul 2024 (IST)

डीयू की अकादमिक परिषद की बैठक आज, फोरेंसिक साइंस पर पास हो सकता है प्रस्ताव

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की शुक्रवार को होने वाली अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. एसी की बैठक के एजेंडे के अनुसार बैठक में एंथ्रोपोलॉजी विभाग द्वारा एमएससी फोरेंसिक साइंस के छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ क्राइम सीन पर भेजने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो फिर एंथ्रोपोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष की ओर से दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को पत्र लिखकर फोरेंसिक साइंस के छात्रों को दिल्ली पुलिस के साथ क्राइम सीन पर ले जाने के लिए कहेंगे. अगर यह होता है तो कॉलेज स्तर से ही फोरेंसिक साइंस के छात्रों को प्रैक्टीकल नॉलेज मिलनी शुरू हो जाएगी.

9:43 AM, 12 Jul 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, केस बड़ी बेंच को ट्रांसफर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरित जमानत दे दी है. कोर्ट ने उनके केस को बड़ी बेंच के लिए भी भेजा है. जब तक बड़ी बेंच सुनवाई करेगी तब केजरीवाल जमानत पर रहेंगे. बता दें कि अभी केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है. केजरीवाल अभी सीबीआई की हिरासत में हैं. Read More

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.