मेरठ: जिले से सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला शुक्रवार को सामने आया. सर्राफा व्यापारी से दो कारीगर 30 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गए है. इसके बाद सर्राफा व्यापारी ने दोनों कारीगरों के खिलाफ व्यापारी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
दोनों कारीगर पश्चिम बंगाल के रहने वाले
बताया जा रहा है कि दोनों कारीगर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी सर्राफा व्यापारी के घर के नीचे बने कारखाने में जेवर बनाने का काम करते थे. दोनों कारीगर सर्राफा व्यापारियों के सोने की ढलाई करके और उनको तराशकर वापस सर्राफा व्यापारी को देते थे. आरोप है कि शुक्रवार सुबह 512 ग्राम के जेवर तैयार होने थे, जिनको वापस सर्राफा व्यापारी को लौटना था. जब व्यापारी अपना जेवर वापस लेने गया, दोनों कारीगर वहां से फरार हो गये और दोनों का फोन भी बंद था. इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और व्यापारी थाना में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पीड़ित सर्राफा व्यापारी मलेय जना ने बताया कि उनके पास पश्चिम बंगाल के कारीगर बिफल सरदार ओर मनसा सरदार काफी समय से काम करते थे. उन्होंने दोनों को 512 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए दिया था. दोनों कारीगर सोना लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सोने की कीमत करीब 30 लाख रुपये है. वहीं, थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.