रायपुर : आरंग थाना क्षेत्र में हुए मॉब अटैक के बाद तीन लोगों की मौत हुई थी.इस मामले में पुलिस की SIT टीम ने दूसरे आरोपी राजा उर्फ नितिन अग्रवाल को महाराष्ट्र के देवरी से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहली गिरफ्तारी 22 जून को हुई थी.जिसमें दुर्ग जिले के बोरसी से हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्राइम सीन होगा रीक्रिएट : एसआईटी की टीम दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही है.आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का प्रयास और हत्या की धारा 307, 302, और 34 के तहत कार्रवाई की है.आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि " SIT की टीम आरोपी हर्ष मिश्रा और राजा उर्फ नितिन अग्रवाल को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है.
''मॉब लीचिंग की घटना के बाद 22 जून शनिवार को हर्ष मिश्रा दुर्ग जिले के बोरसी से गिरफ्तार हुआ. 23 जून रविवार की रात को दूसरे आरोपी राजा उर्फ नितिन अग्रवाल को महाराष्ट्र बॉर्डर के देवी से गिरफ्तार किया गया जो महासमुंद जिले के झलप का रहने वाला है." सत्येंद्र सिंह श्याम, थाना प्रभारी आरंग
कब हुई थी वारदात : रायपुर जिले के आरंग थाना अंतर्गत महानदी पुल के ऊपर 10 से 12 युवकों ने विशेष समुदाय के युवकों पर हमला बोला था. इस हमले में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी.जबकि तीसरे घायल की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस हमले में मवेशी तस्करों के शक में तीन युवक चांद खान, गुड्डू खान और सद्दाम कुरैशी को बुरी तरह से पीटा गया था. तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले थे.
कई आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी : इस मामले की जांच के लिए रायपुर एसपी संतोष सिंह ने एसआईटी टीम का गठन किया है. स्पेशल जांच टीम का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर को सौंपा गया है. इसके अलावा इस टीम में करीब 14 पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं. फिलहाल इस घटना में कितने और आरोपी शामिल थे. इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है, लेकिन जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.