ETV Bharat / state

हैट्रिक लगाएंगे आरके सिंह या सुदामा के सिर सजेगा ताज, आरा में शाम 6 बजे खत्म हुई वोटिंग, 48.50 फीसदी हुई वोटिंग - VOTING IN ARRAH - VOTING IN ARRAH

ARRAH LOK SABHA SEAT: आरा लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गयी है. यहां कुल 48.50 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग के लिए कुल 2249 मतदान केंद्र बनाए गये थे. आरा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के आर के सिंह और सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद के बीच है.

VOTING IN ARRAH
आरा में लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:00 PM IST

आरा: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है. आरा में भी शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया. यहां कुल 48.50 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे.

ARRAH LOK SABHA SEAT VOTING LIVE UPDATES

  • आरा में कुल 48.50 फीसदी वोटिंग
  • आरा में शाम 6 बजे खत्म हुई वोटिंग
  • आरा में शाम 5 बजे तक 46.49 फीसदी वोटिंग
  • आरा सीट पर दिन में 3 बजे तक 40.98 फीसदी वोटिंग
  • आरा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसदी वोटिंग
  • आरा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.32 फीसदी वोटिंग
  • आरा के बूथ संख्या 245 पर वोट 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान किया
  • आरा सदर के बलबतरा मोहल्ला में बूथ संख्या 87 पर ईवीएम खराब की शिकायत, सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई सूचना, एक घंटे मतदान बाधित
  • आरा में बूथ नंबर 201, जैन स्कूल में 80 वर्षीय बुजुर्ग सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे
  • आरा में सुबह से बूथों पर लोगों की भारी भीड़
  • आरा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू

2249 मतदान केंद्र बनाए गये: आरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 249 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जरूरी दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए गये हैं और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है.

मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 21 लाख 65 हजार 574 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वैसे तो इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी कैंडिडेट आर के सिंह और सीपीआईएमएल के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के बीच है.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है और विधानसभावार सेक्टर बनाये गये हैं. साथ ही बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

7 विधानसभा सीटों में 4 पर महागठबंधन का कब्जा: आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा सीट हैं. जिनमें आरा और बड़हरा पर बीजेपी के विधायक हैं. वहीं शाहपुर, संदेश और जगदीशपुर से आरजेडी विधायक हैं. जबकि तरारी पर सीपीआईएमएल का कब्जा है. अगियांव विधानसभा सीट पर भी 2020 के चुनाव में सीपीआईएमएल की जीत हुई थी. लेकिन वहां के विधायक रहे मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा के बाद अगियांव सीट पर भी वोटिंग हो रही है.

क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे आर के सिंह: 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले आर के सिंह इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं महागठबंधन समर्थित सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद का दावा है कि इस बार आरा में परिवर्तन होकर रहेगा. सुदामा प्रसाद खुद तरारी विधानसभा सीट से विधायक हैं और निश्चित रूप से आर के सिंह को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

पढ़ें-बिहार में 35 साल बाद CPIML को लाल झंडा फहराने की चुनौती: आरा, नालंदा और काराकाट से महागठबंधन की उम्मीदें - Lok Sabha Elections 2024

आरा: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है. आरा में भी शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया. यहां कुल 48.50 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे.

ARRAH LOK SABHA SEAT VOTING LIVE UPDATES

  • आरा में कुल 48.50 फीसदी वोटिंग
  • आरा में शाम 6 बजे खत्म हुई वोटिंग
  • आरा में शाम 5 बजे तक 46.49 फीसदी वोटिंग
  • आरा सीट पर दिन में 3 बजे तक 40.98 फीसदी वोटिंग
  • आरा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसदी वोटिंग
  • आरा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.32 फीसदी वोटिंग
  • आरा के बूथ संख्या 245 पर वोट 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान किया
  • आरा सदर के बलबतरा मोहल्ला में बूथ संख्या 87 पर ईवीएम खराब की शिकायत, सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई सूचना, एक घंटे मतदान बाधित
  • आरा में बूथ नंबर 201, जैन स्कूल में 80 वर्षीय बुजुर्ग सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे
  • आरा में सुबह से बूथों पर लोगों की भारी भीड़
  • आरा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू

2249 मतदान केंद्र बनाए गये: आरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 249 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जरूरी दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए गये हैं और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है.

मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 21 लाख 65 हजार 574 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वैसे तो इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी कैंडिडेट आर के सिंह और सीपीआईएमएल के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के बीच है.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है और विधानसभावार सेक्टर बनाये गये हैं. साथ ही बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

7 विधानसभा सीटों में 4 पर महागठबंधन का कब्जा: आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा सीट हैं. जिनमें आरा और बड़हरा पर बीजेपी के विधायक हैं. वहीं शाहपुर, संदेश और जगदीशपुर से आरजेडी विधायक हैं. जबकि तरारी पर सीपीआईएमएल का कब्जा है. अगियांव विधानसभा सीट पर भी 2020 के चुनाव में सीपीआईएमएल की जीत हुई थी. लेकिन वहां के विधायक रहे मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा के बाद अगियांव सीट पर भी वोटिंग हो रही है.

क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे आर के सिंह: 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले आर के सिंह इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं महागठबंधन समर्थित सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद का दावा है कि इस बार आरा में परिवर्तन होकर रहेगा. सुदामा प्रसाद खुद तरारी विधानसभा सीट से विधायक हैं और निश्चित रूप से आर के सिंह को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

पढ़ें-बिहार में 35 साल बाद CPIML को लाल झंडा फहराने की चुनौती: आरा, नालंदा और काराकाट से महागठबंधन की उम्मीदें - Lok Sabha Elections 2024

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.