ETV Bharat / state

अरपा महोत्सव की 10 फरवरी से होगी शुरुआत, 9 फरवरी को मैराथन का भी आयोजन

Arpa Mahotsav 2024 गौरेला पेंड्रा मरवाही में इस साल अरपा महोत्सव 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही नदियों और वनों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता के लिए 9 फरवरी को 21 किमी मैराथन भी होने जा रहा है. जिसमें जीतने वाले प्रतिभागी को 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपए के नगद पुरस्कार मिलेंगे.

Arpa Mahotsav 2024
अरपा महोत्सव 2024
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 8:11 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल अरपा नदी के नाम पर अरपा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी जीपीएम जिले की चौथी वर्षगांठ पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आयोजन जिला प्रशासन द्वारा मल्टी पर्पज शाला मैदान पेण्ड्रा में किया गया है. समारोह में विभागीय स्टॉल, पर्यटक स्थलों की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड जोन, आनंद मेला आकर्षण के केंद्र होंगे.

21 किलोमीटर का जागरूकता मैराथन: जिला स्थापना के अवसर पर जिले से उद्गम नदियों अरपा, सोन, तान, तिपान, बम्हनी, जोहिला, मलनिया के साथ ही वनों एवं पहाड़ियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. 21 किमी के जागरूकता मैराथन 9 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस मैराथन में 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रूपए के नगद पुरस्कार भी रखे गए हैं. 21 किलोमीटर का मैराथन 9 फरवरी को सुबह 6 बजे वन मण्डलाधिकारी कार्यालय मडना डीपो से शुरू होगा. जो ओवरब्रिज, कुर्रीपारा बाइपास, सिविल कोर्ट स्क्वेर, रानी दुर्गावती चौक, कलेक्टर ऑफिस होते हुए सेमरा बाईपास के पास समाप्त होगी.

मैराथन में शामिल होने कराना होगा पंजीयन: मैराथन में शामिल होने के लिए पंजीकरण लिंक http://usfvci.ttu.cc पर पंजीयन करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल नंबर 7024515104, 7898218777, 8349711524 पर संपर्क कर सकते हैं. इससे इतर अरपा महोत्सव में 5 किलोमीटर का सार्वजनिक मैराथन आयोजित है, जिसमें कोई भी भाग ले सकते हैं. इसके लिए पंजीयन की आवश्यकता नहीं है.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस तैयार, बीजेपी कर रही सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग: दीपक बैज
हसदेव जंगल में पेड़ कटाई पर चर्चा की मांग, सदन में विपक्ष का हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- ये बजट सत्र
रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा हेलमेट वाला चोर, जानिए कैसे गिरफ्त में आया हाईटेक थीफ ?

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल अरपा नदी के नाम पर अरपा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी जीपीएम जिले की चौथी वर्षगांठ पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आयोजन जिला प्रशासन द्वारा मल्टी पर्पज शाला मैदान पेण्ड्रा में किया गया है. समारोह में विभागीय स्टॉल, पर्यटक स्थलों की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड जोन, आनंद मेला आकर्षण के केंद्र होंगे.

21 किलोमीटर का जागरूकता मैराथन: जिला स्थापना के अवसर पर जिले से उद्गम नदियों अरपा, सोन, तान, तिपान, बम्हनी, जोहिला, मलनिया के साथ ही वनों एवं पहाड़ियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. 21 किमी के जागरूकता मैराथन 9 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस मैराथन में 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रूपए के नगद पुरस्कार भी रखे गए हैं. 21 किलोमीटर का मैराथन 9 फरवरी को सुबह 6 बजे वन मण्डलाधिकारी कार्यालय मडना डीपो से शुरू होगा. जो ओवरब्रिज, कुर्रीपारा बाइपास, सिविल कोर्ट स्क्वेर, रानी दुर्गावती चौक, कलेक्टर ऑफिस होते हुए सेमरा बाईपास के पास समाप्त होगी.

मैराथन में शामिल होने कराना होगा पंजीयन: मैराथन में शामिल होने के लिए पंजीकरण लिंक http://usfvci.ttu.cc पर पंजीयन करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल नंबर 7024515104, 7898218777, 8349711524 पर संपर्क कर सकते हैं. इससे इतर अरपा महोत्सव में 5 किलोमीटर का सार्वजनिक मैराथन आयोजित है, जिसमें कोई भी भाग ले सकते हैं. इसके लिए पंजीयन की आवश्यकता नहीं है.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस तैयार, बीजेपी कर रही सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग: दीपक बैज
हसदेव जंगल में पेड़ कटाई पर चर्चा की मांग, सदन में विपक्ष का हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- ये बजट सत्र
रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा हेलमेट वाला चोर, जानिए कैसे गिरफ्त में आया हाईटेक थीफ ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.