ETV Bharat / state

मेरठ में सड़क हादसा: दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, सेना के जवान समेत दो की मौत

शनिवार रात मेरठ में सड़क हादसा हो गया. इसमें सेना के जवान (Army Jawan dies in Meerut Road Accident) समेत युवक की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 6:56 PM IST

मेरठ: मेरठ के सरूरपुर में शनिवार रात सड़क हादसा हो गया. हादसे में आर्मी के जवान समेत दो लोगों की मौत (Army Jawan dies in Meerut Road Accident) हो गई. एक ही गांव के दो लोगों की मौत होने से परिवारों में कोहराम मच गया. गांव में मातम पसरा है.

मेरठ में सरूरपुर थाना क्षेत्र के बिनौली वे सरधना रोड पर दो बाइकों की शनिवार की रात को जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा है. पुलिस के अनुसार, गांव मैनापूठी निवासी हामिद (40) पुत्र फराकत बाइक पर जा रहा था. तभी सामने से गांव मैनापूठी निवासी दीपक पुत्र सतपाल और भरत पुत्र कृष्णपाल बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे.

किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बुलेट और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार हामिद उछलकर सड़क पर जा गिरा. सड़क में सिर लगने से युवक की मौके पर ही मौत (Two died in Meerut Road Accident) हो गई, जबकि आर्मी का जवान दीपक पुत्र सतपाल गंभीर व उसका साथी भारत पुत्र कृष्ण पाल रूप से घायल हो हो गए. दोनों घायलों को सरधना के अस्पताल ले जाया गया. वहां से आर्मी के जवान को मेरठ रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौ0त हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और बुलेट को रोड से हटवाकर आवागमन चालू कराया. पुलिस ने हमीद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सेना के जवान की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ ट्रिपल मर्डर : 70 साल का हत्यारोपी लल्लन और बेटा फराज गिरफ्तार, सरेंडर करने की फिराक में थे

मेरठ: मेरठ के सरूरपुर में शनिवार रात सड़क हादसा हो गया. हादसे में आर्मी के जवान समेत दो लोगों की मौत (Army Jawan dies in Meerut Road Accident) हो गई. एक ही गांव के दो लोगों की मौत होने से परिवारों में कोहराम मच गया. गांव में मातम पसरा है.

मेरठ में सरूरपुर थाना क्षेत्र के बिनौली वे सरधना रोड पर दो बाइकों की शनिवार की रात को जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा है. पुलिस के अनुसार, गांव मैनापूठी निवासी हामिद (40) पुत्र फराकत बाइक पर जा रहा था. तभी सामने से गांव मैनापूठी निवासी दीपक पुत्र सतपाल और भरत पुत्र कृष्णपाल बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे.

किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बुलेट और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार हामिद उछलकर सड़क पर जा गिरा. सड़क में सिर लगने से युवक की मौके पर ही मौत (Two died in Meerut Road Accident) हो गई, जबकि आर्मी का जवान दीपक पुत्र सतपाल गंभीर व उसका साथी भारत पुत्र कृष्ण पाल रूप से घायल हो हो गए. दोनों घायलों को सरधना के अस्पताल ले जाया गया. वहां से आर्मी के जवान को मेरठ रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौ0त हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और बुलेट को रोड से हटवाकर आवागमन चालू कराया. पुलिस ने हमीद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सेना के जवान की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ ट्रिपल मर्डर : 70 साल का हत्यारोपी लल्लन और बेटा फराज गिरफ्तार, सरेंडर करने की फिराक में थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.