अनूपगढ़. जिले के 77 जीबी-ए गांव में एक महीने पहले एक खेत में मिले जिंदा बम को आर्मी के बम निरोधक दस्ते ने समोवार को डिफ्यूज कर दिया है. यह बम किसान को खेत में कार्य करते समय मिला था, जिसे पुलिस और बीएसएफ ने गड्ढा खोदकर सुरक्षित रखवा दिया था. आज जब बम को डिफ्यूज किया गया, तो दूर-दूर तक बम के धमाके की आवाज सुनाई दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
एक महीने पहले मिला था बम : गांव के सरपंच अवतार सिंह ने बताया कि सात मई को उसके खेत में लोग काम कर रहे थे कि एक पेड़ के पास उन्हें बमनुमा वस्तु दिखाई दी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और बीएसएफ को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ ने जांच के दौरान पाया कि वह एक जिन्दा बम है. बम को उसी खेत में गड्ढ़ा खोद कर सुरक्षित रखवा दिया गया था. इसके बाद सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-एयरफोर्स के नजदीक खेत में मिला बम, पुलिस ने दी सेना अधिकारियों को सूचना
दूर-दूर तक सुनाई दिया धमाका : आज आर्मी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया. इस दौरान लगभग 1 किलोमीटर के एरिया में किसी भी व्यक्ति को नहीं आने की हिदायत दी गई. बम धमाके की आवाज लगभग 1 किलोमीटर तक सुनाई दी. मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह सीमावर्ती इलाका है और यहां सेना की मूवमेंट होती रहती है. इसके साथ-साथ बहुत बार मॉक ड्रिल भी की जाती है. सम्भवत: यह बम उसी समय यहां गिर गया होगा. सेना के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि यदि भविष्य में उन्हें इस तरह की कोई वस्तु दिखाई दे, तो उसकी सूचना पुलिस या सेना को तुरंत दें.