ETV Bharat / state

भरतपुर में सेना अग्निवीर भर्ती, 19 से 22 अगस्त के बीच पहुंचेंगे 6 जिलों के हजारों अभ्यर्थी - Agniveer Recruitment

भरतपुर में 6 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना अग्निवीर भर्ती आयोजित की जाएगी. ये 19 से 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और जिम्मेदार विभागों को जरूरी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई.

भरतपुर में सेना अग्निवीर भर्ती रैली
भरतपुर में सेना अग्निवीर भर्ती रैली (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 8:05 PM IST

भरतपुर. संभाग मुख्यालय पर जल्द ही 6 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना अग्निवीर भर्ती आयोजित की जाएगी. भर्ती शहर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड व पुलिस परेड ग्राउंड में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. भर्ती में भरतपुर समेत 6 जिलों के 6 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना है. सेना अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और जिम्मेदार विभागों को जरूरी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई.

निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि 19 से 22 अगस्त तक सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इसमें जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल, कोटपुतली-बहरोड़ जिले के करीब 6000 युवा भाग लेंगे. भर्ती में हर दिन अलग-अलग तहसीलवार 700 से 800 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है. भर्ती में सुबह 3 बजे से ही एमएसजे खेल मैदान में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. बार कोडिंग की जांच के बाद पुलिस परेड ग्राउंड में दौड़ एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 जुलाई से, तैयारियों को लेकर हुई बैठक हुए ये निर्णय - Agniveer Bharti rally in Udaipur

अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था : भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए 12 शिक्षक नियुक्त करने और दौड़ के लिए ट्रैक निर्माण में खेल अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए. अभ्यर्थियोें के आवागमन के लिए रोडवेज की ओर से पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी. सेना अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन, रहवास, भोजन आदि के संबंध में सम्बंधित अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय से संवाद कर व्यवस्था की जाएगी.

सेना भर्ती के दौरान भर्ती स्थल एमएसजे खेल मैदान व पुलिस परेड ग्राउंड में सीसीटीवी, एम्बुलेंस, चिकित्सकों की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. युवाओं को अल्पाहार आदि के लिए पेड अन्नपूर्णा रसोई भी संचालित की जाएगी. सम्पूर्ण भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने नगर विकास न्यास और नगर निगम के अधिकारियों की आवश्यक तैयारियां के लिए विशेष टीम तैनात करने के निर्देश दिए.

भरतपुर. संभाग मुख्यालय पर जल्द ही 6 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना अग्निवीर भर्ती आयोजित की जाएगी. भर्ती शहर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड व पुलिस परेड ग्राउंड में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. भर्ती में भरतपुर समेत 6 जिलों के 6 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना है. सेना अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और जिम्मेदार विभागों को जरूरी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई.

निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि 19 से 22 अगस्त तक सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इसमें जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल, कोटपुतली-बहरोड़ जिले के करीब 6000 युवा भाग लेंगे. भर्ती में हर दिन अलग-अलग तहसीलवार 700 से 800 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है. भर्ती में सुबह 3 बजे से ही एमएसजे खेल मैदान में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. बार कोडिंग की जांच के बाद पुलिस परेड ग्राउंड में दौड़ एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 जुलाई से, तैयारियों को लेकर हुई बैठक हुए ये निर्णय - Agniveer Bharti rally in Udaipur

अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था : भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए 12 शिक्षक नियुक्त करने और दौड़ के लिए ट्रैक निर्माण में खेल अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए. अभ्यर्थियोें के आवागमन के लिए रोडवेज की ओर से पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी. सेना अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन, रहवास, भोजन आदि के संबंध में सम्बंधित अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय से संवाद कर व्यवस्था की जाएगी.

सेना भर्ती के दौरान भर्ती स्थल एमएसजे खेल मैदान व पुलिस परेड ग्राउंड में सीसीटीवी, एम्बुलेंस, चिकित्सकों की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. युवाओं को अल्पाहार आदि के लिए पेड अन्नपूर्णा रसोई भी संचालित की जाएगी. सम्पूर्ण भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने नगर विकास न्यास और नगर निगम के अधिकारियों की आवश्यक तैयारियां के लिए विशेष टीम तैनात करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.