पटना: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश की ग्वालियर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. इसपर जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने एक बार फिर लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो आरजेडी सुप्रीमो माननीय लालू प्रसाद के खिलाफ बिहार, झारखंड और दिल्ली में ही मामला दर्ज था, लेकिन अब मध्यप्रदेश में वो भी आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज होना गम्भीर जांच का विषय है.
लालू पर नीरज का हमला: जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल पूछते हुए कहा कि लालू प्रसाद के खिलाफ किन-किन राज्यों में मामला दर्ज हुआ इस बारे में जानकारी देनी चाहिए. नीरज कुमार ने आरजेडी की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ये राजनीति का कैसा चरित्र है जो व्यक्ति पहले से सजायाफ्ता हो और जिनके खिलाफ और भी मामले दर्ज हो और ऐसे लोग दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ों की भलाई की बात कैसे कर सकते हैं.
"लालू प्रसाद के खिलाफ किन-किन राज्यों में मामला दर्ज हुआ इस बारे में जानकारी देनी चाहिए. लालू प्रसाद के खिलाफ बिहार, झारखंड और दिल्ली में ही मामला दर्ज था लेकिन अब मध्यप्रदेश में वो भी आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज होना गम्भीर जांच का विषय है." -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू
लालू पर हथियारों की सप्लाई का आरोप: जदयू मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल ऐसे लोग ही राजनीति में घृणा का भाव आम लोगों में पैदा करते हैं. नीतीश कुमार जब से महागठबंधन से बाहर निकले हैं. नीरज ने लालू परिवार पर हमला करने के लिये मोर्चा खोल रखा है. बता दें कि साल 1995 और 97 के फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई का आरोप लगा है. पुलिस की जांच के बाद लालू प्रसाद यादव के नाम सामने आया था.
ये भी पढ़ें