नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पहलवान दिव्या काकरान के पति से लूट की घटना सामने आई है. यहां सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में खिलाड़ी के पति के गले बदमाशों चैन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में जब दिव्या काकरान ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बदमाशों के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने की अपील की.
बताया जा रहा है कि घटना 26 नवंबर को हुई थी, जिसकी शिकायत बुधवार को को की गई. जब उनके पति किसी काम से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली. अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर कहा कि 'योगी जी, गौतम बुद्ध नगर पुलिस आपको बदनाम कर रही है.
दिव्या काकरान ने कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए गए हैं. पोस्ट पोस्ट किए जाने के बाद अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. घटना के संबंध में डीसीपी नोएडा ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: