ETV Bharat / state

नोएडा में अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान दिव्या काकरान के पति से लूट, जांच शुरू - ROBBERY WITH DIVYA KAKRAN HUSBAND

-नवंबर की बताई जा रही घटना. -पुलिस ने घटना को लेकर जल्द खुलासा करने की कही बात.

नोएडा स्थित थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के तहत हूई वारदात
नोएडा स्थित थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के तहत हूई वारदात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 4:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पहलवान दिव्या काकरान के पति से लूट की घटना सामने आई है. यहां सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में खिलाड़ी के पति के गले बदमाशों चैन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में जब दिव्या काकरान ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बदमाशों के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने की अपील की.

बताया जा रहा है कि घटना 26 नवंबर को हुई थी, जिसकी शिकायत बुधवार को को की गई. जब उनके पति किसी काम से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली. अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर कहा कि 'योगी जी, गौतम बुद्ध नगर पुलिस आपको बदनाम कर रही है.

दिव्या काकरान ने कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए गए हैं. पोस्ट पोस्ट किए जाने के बाद अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. घटना के संबंध में डीसीपी नोएडा ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पहलवान दिव्या काकरान के पति से लूट की घटना सामने आई है. यहां सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में खिलाड़ी के पति के गले बदमाशों चैन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में जब दिव्या काकरान ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बदमाशों के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने की अपील की.

बताया जा रहा है कि घटना 26 नवंबर को हुई थी, जिसकी शिकायत बुधवार को को की गई. जब उनके पति किसी काम से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली. अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर कहा कि 'योगी जी, गौतम बुद्ध नगर पुलिस आपको बदनाम कर रही है.

दिव्या काकरान ने कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए गए हैं. पोस्ट पोस्ट किए जाने के बाद अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. घटना के संबंध में डीसीपी नोएडा ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 5, 2024, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.