ETV Bharat / state

बोकारो में दिशा की बैठक में एसपी और सांसद ढुलू महतो में हुई तीखी बहस, डीसी ने हस्तक्षेप करते हुए कह दी ये बात - Legislature And Executive Conflict

Disha meeting in Bokaro.बोकारो में दिशा की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में सांसद ढुलू महतो और बोकारो एसपी में तीखी बहस हुई. वहीं डीसी ने भी सांसद के आचरण पर आपत्ति जताई. हालांकि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी धनबाद सांसद के पक्ष में खड़े नजर आए.

Legislature And Executive Conflict
बोकारो में दिशा की बैठक में मौजूद सांसद और अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 8:11 PM IST

बोकारोः जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को बोकारो के न्याय सदन सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने की. बैठक शुरू होते ही धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कल हुई शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठा दिया. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश के साथ सांसद की बहस शुरू हो गई.एसपी ने इस दौरान कल सांसद के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की.इस दौरान सांसद से जमकर तीखी बहस शुरू हो गई.

बैठक के बाद बयान देते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सांसद ढुलू महतो के आचरण पर बोकारो डीसी ने भी आपत्ति जताई

वहीं मामला बिगड़ता देख बोकारो डीसी विजया जाधव ने मामले में हस्तक्षेप किया और सांसद के इस आचरण पर आपत्ति जताई.डीसी ने कहा कि अधिकारियों को हतोत्साहित करने का अधिकार किसी को नहीं है. डीसी ने कहा कि दिशा की बैठक में इस मुद्दे को उठाना उचित नहीं था. इसके लिए अलग से फर्म है, जहां बात हो सकती थी. उन्होंने सांसद को गरिमा का भी पाठ पढ़ा डाला.

शंकर रवानी को जिला बदर करने के बावजूद वह आया था बोकारो

डीसी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बताया कि थाने से शंकर रवानी के खिलाफ जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी और उसे जिला बदर भी किया गया था, लेकिन उसने कानून का उल्लंघन करते हुए जिले में आने का काम किया और उसने कानून का सम्मान नहीं किया. जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है.

गिरिडीह सांसद ने ढुलू महतो का लिया पक्ष

वहीं इस मुद्दे पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भाजपा सांसद ढुलू महतो का पक्ष लेते हुए कहा कि जब काम नहीं होता है, तो जनप्रतिनिधि आक्रोशित होते हैं और इस तरह की बात हो जाती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि में टकराव न हो इसके लिए वह बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

सांसद ढुलू महतो से पुलिस एसोसिएशन खफा, बोकारो एसपी से अभद्रता से बात करने के मामले में माफी मांगने की मांग - Police Association Bokaro

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

बोकारोः जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को बोकारो के न्याय सदन सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने की. बैठक शुरू होते ही धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कल हुई शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठा दिया. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश के साथ सांसद की बहस शुरू हो गई.एसपी ने इस दौरान कल सांसद के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की.इस दौरान सांसद से जमकर तीखी बहस शुरू हो गई.

बैठक के बाद बयान देते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सांसद ढुलू महतो के आचरण पर बोकारो डीसी ने भी आपत्ति जताई

वहीं मामला बिगड़ता देख बोकारो डीसी विजया जाधव ने मामले में हस्तक्षेप किया और सांसद के इस आचरण पर आपत्ति जताई.डीसी ने कहा कि अधिकारियों को हतोत्साहित करने का अधिकार किसी को नहीं है. डीसी ने कहा कि दिशा की बैठक में इस मुद्दे को उठाना उचित नहीं था. इसके लिए अलग से फर्म है, जहां बात हो सकती थी. उन्होंने सांसद को गरिमा का भी पाठ पढ़ा डाला.

शंकर रवानी को जिला बदर करने के बावजूद वह आया था बोकारो

डीसी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बताया कि थाने से शंकर रवानी के खिलाफ जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी और उसे जिला बदर भी किया गया था, लेकिन उसने कानून का उल्लंघन करते हुए जिले में आने का काम किया और उसने कानून का सम्मान नहीं किया. जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है.

गिरिडीह सांसद ने ढुलू महतो का लिया पक्ष

वहीं इस मुद्दे पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भाजपा सांसद ढुलू महतो का पक्ष लेते हुए कहा कि जब काम नहीं होता है, तो जनप्रतिनिधि आक्रोशित होते हैं और इस तरह की बात हो जाती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि में टकराव न हो इसके लिए वह बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

सांसद ढुलू महतो से पुलिस एसोसिएशन खफा, बोकारो एसपी से अभद्रता से बात करने के मामले में माफी मांगने की मांग - Police Association Bokaro

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.