अररिया: बिहार के अररिया जिले में पिछले तीन दिनों में 'रहस्यमयी बीमार' से तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. मामला रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 की है. मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि बच्चों की मौत बुखार के कारण हुई है.स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है.
अररिया में तीन बच्चे समेत पांच की मौत: जिला प्रशासन ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ मौत के पीछे के सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3 बच्चे समेत कुल पांच लोगो की मौत हो गई. इससे पूरे गांव में हड़कंप है. मृतकों की पहचान अंकुश कुमार 3 माह, पिता नंद कुमार ऋषिदेव, माता पूजा देवी, गौरी कुमारी 8 वर्ष, पिता मन्नू ऋषिदेव, माता नीलम देवी ,रौनक कुमार 4 वर्ष के रूप में की गई है.
सीएस रख रहे निगरानी:अररिया जिले के सिविल सर्जन स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बच्चों की मौत कैसे हुई है. इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है. क्योंकि परिवार के सदस्यों ने पहले ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तीन और बच्चे बीमार हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों की मौत के पीछे का कारण चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद ही पता चल पाएगा.
"तीन बच्चों की इस रहस्यमयी बीमारी से मौत हुई है और पता चला है कि दो बुजुर्ग की भी मौत हुई है. फिलहाल मझुआ गांव में एक सप्ताह तक मेडिकल टीम रहेगी. अगर बच्चों में इस तरह का लक्षण मिलेगा तो उनके लिए एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी ताकि जल्दी से उन्हें हायर सेंटर पहुंचाया जा सके." - डॉ केके कश्यप, सिविल सर्जन
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैंप: मझुआ गांव पहुंचने के बाद मेडिकल टीम ने बीमार बच्चों की जांच की. टीम के साथ गांव पहुंचे शिशु रोग विशेषज्ञ सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने बताया कि फिलहाल जांच के बाद पता चला है कि सभी बच्चों में एक ही प्रकार के लक्षण थे. इसलिए जो बच्चे बीमार हैं उनकी उच्चस्तरीय जांच के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है ताकि बीमारी का पता चल पाए.
ये भी पढ़ें
गया में 300 लोग बुखार से बीमार, कैंप कर रही मेडिकल टीम, जांच के लिए पटना भेजे गए सैंपल