अररिया: होली और लोकसभा चुनाव को लेकर तस्कर बिहार में शराब तस्करी करने का नया-नया तरीका खोज रहे है. लेकिन पुलिस इनपर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आ रहा. जहां पुलिस ने 1250 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है.
1250 लीटर विदेशी शराब जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नरपतगंज पुलिस ने 1250 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और सहचालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
अन्य जिलों में मंगाया जा रहा खेप: दरअसल, होली करीब आते ही शराब तस्कर पूरी तरह से एक्टिव हो गए है. इस बीच बंगाल से भी विदेशी शराब की खेप को अन्य जिलों में मंगाया जा रहा है. ऐसे में होली में शराब की खेप को खपाने के उद्देश्य से तस्करी कर लाई जा रही एक ट्रक विदेशी शराब को जिले के नरपतगंज पुलिस ने पकड़ लिया है.
एनएच 57 पर की नाकेबंदी: इस बात की जानकारी देते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि नरपतगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप जिले में आने वाली है. यह खेप अररिया से होकर गुजरने वाली है. इसकी जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास अपनी टीम के साथ एनएच 57 पर नाकेबंदी करने पहुंच गए.
चालक और सहचालक फरार: इसी दौरान सोमवार देर शाम पंचगछिया के पास एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया. लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती चालक और सहचालक दोनों अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा हुआ मिला. ट्रक की तलाशी में अलग-अलग ब्रांड के 2186 बोतल मिलें, जो तकरीबन 1250 लीटर विदेशी शराब था.
"पुलिस शराब तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है. जल्द ही इसके सरगना की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल ट्रक की तलाशी में हमे अलग-अलग ब्रांड के 2186 बोतल मिले है, जो कि तकरीबन 1250 लीटर विदेशी शराब है." - मुकेश कुमार साह, एसडीपीओ, फारबिसगंज, अररिया
इसे भी पढ़े- छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 18 कार्टन शराब जब्त