ETV Bharat / state

अररिया में 4 स्मैक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 लाख के स्मैक और 4 लाख कैश के साथ दबोचा - Smack Smuggler Arrested In Araria

Smack Business In Araria: अररिया पुलिस ने स्मैक कारोबार में संलिप्त एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9 लाख का स्मैक और 4 लाख से अधिक रुपए बरामद किए गए है. इसमें से एक अपराधी के ऊपर जिले के विभिन थाना में 7 मामले दर्ज है.

Smack Business In Araria
अररिया में 4 स्मैक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 10:07 PM IST

अररिया: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस इस पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आ रहा है. जहां अररिया पुलिस ने स्मैक कारोबार में संलिप्त एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9 लाख का स्मैक और 4 लाख से अधिक नगद रुपए बरामद किए गए है.

अररिया पुलिस को मिली सफलता: मिली जानकारी के अनुसार, अररिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने 4 लाख 3 हजार 390 रूपये के साथ 9 लाख के स्मैक और 4 कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस कामयाबी की जानकारी एसपी अमित रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय में दी.

4 लाख नगद बरामद: उन्होंने बताया कि रविवार शाम आरएस थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रजोखर बाजार के पास अवैध रूप से स्मैक का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, नगर थाना, आरएस थाना अध्यक्ष और डीआईयू टीम ने रजोखर वार्ड नंबर 5 स्थित सोहराब उर्फ छोटु अंसारी पिता रूस्तम अंसारी के घर छापेमारी की गई. जहां टीम को 4 लाख 3 हजार रूपये और 60 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

महिला को भी किया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि सभी सामिग्रीयों जब्त कर सोहराब से पूछताछ की गई. पूछताछ में अभियुक्त सोहराब ने बताया कि इस कारोबार में और उसके साथी शामिल हैं. डिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक महिला सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ये स्मैक कारोबारी गिरफ्तार: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरएस थाना के साकीन रजोखर वार्ड नंबर 5 निवासी सोहराब उर्फ छोटु (25 वर्ष) और साकीन रजोखर इदगाह टोला के वार्ड नंबर 5 निवासी मो० नुर हसन (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा साकीन चकरदह वार्ड नंबर 8 निवासी मो० मखतुर (25 वर्ष) और साकीन रजोखर वार्ड नंबर 5 निवासी रंजीना खातुन (55 वर्ष) को भी दबोचा गया है.

"गिरफ्तार सोहराब उर्फ छोटु का अपराधिक इतिहास रहा है. अररिया के विभिन थाना में उसपर 7 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार हुए रंजीना खातुन पर भी आरएस थाना में पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है." - अमित रंजन, एसपी

इसे भी पढ़े- पटना में 29 पाउच स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, मंदिर के पास हो रही थी तस्करी

अररिया: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस इस पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आ रहा है. जहां अररिया पुलिस ने स्मैक कारोबार में संलिप्त एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9 लाख का स्मैक और 4 लाख से अधिक नगद रुपए बरामद किए गए है.

अररिया पुलिस को मिली सफलता: मिली जानकारी के अनुसार, अररिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने 4 लाख 3 हजार 390 रूपये के साथ 9 लाख के स्मैक और 4 कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस कामयाबी की जानकारी एसपी अमित रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय में दी.

4 लाख नगद बरामद: उन्होंने बताया कि रविवार शाम आरएस थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रजोखर बाजार के पास अवैध रूप से स्मैक का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, नगर थाना, आरएस थाना अध्यक्ष और डीआईयू टीम ने रजोखर वार्ड नंबर 5 स्थित सोहराब उर्फ छोटु अंसारी पिता रूस्तम अंसारी के घर छापेमारी की गई. जहां टीम को 4 लाख 3 हजार रूपये और 60 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

महिला को भी किया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि सभी सामिग्रीयों जब्त कर सोहराब से पूछताछ की गई. पूछताछ में अभियुक्त सोहराब ने बताया कि इस कारोबार में और उसके साथी शामिल हैं. डिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक महिला सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ये स्मैक कारोबारी गिरफ्तार: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरएस थाना के साकीन रजोखर वार्ड नंबर 5 निवासी सोहराब उर्फ छोटु (25 वर्ष) और साकीन रजोखर इदगाह टोला के वार्ड नंबर 5 निवासी मो० नुर हसन (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा साकीन चकरदह वार्ड नंबर 8 निवासी मो० मखतुर (25 वर्ष) और साकीन रजोखर वार्ड नंबर 5 निवासी रंजीना खातुन (55 वर्ष) को भी दबोचा गया है.

"गिरफ्तार सोहराब उर्फ छोटु का अपराधिक इतिहास रहा है. अररिया के विभिन थाना में उसपर 7 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार हुए रंजीना खातुन पर भी आरएस थाना में पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है." - अमित रंजन, एसपी

इसे भी पढ़े- पटना में 29 पाउच स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, मंदिर के पास हो रही थी तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.