ETV Bharat / state

'लालू यादव का आरक्षण प्रेम सिर्फ खुद के परिवार के लिए है', आरा में सम्राट चौधरी ने साधा निशाना - Samrat Chaudhary On Lalu Yadav - SAMRAT CHAUDHARY ON LALU YADAV

Samrat Chaudhary: बिहार के आरा लोकसभा क्षेत्र में सम्राट चौधरी ने रैली में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार के लिए गरीबों का आरक्षण नहीं है लेकिन अपने बेटे-बेटियों के लिए गिन गिनकर आरक्षण है. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 10:55 PM IST

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के आरा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रैली की. सोमवार को चांदी बाजार स्थित हरिवंश हाईस्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह को भारी बहुमत से चुनाव जीताने का लोगों से अपील की. इस दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.

'लालू यादव आरक्षण विरोधी': आरक्षण के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव आरक्षण के विरोधी हैं. वे कभी किसी को आरक्षण नहीं दिए. लालू यादव ने आरक्षण का लाभ लिया तो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार वालों के लिए. लालू यादव किसी अतिपिछड़े के चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन अपनी बेटी को चुनाव जीताने के लिए वो लागातार प्रचार कर रहे हैं.

"लालू जी के लिए गरीबों और दलितों का आरक्षण नहीं है. लालू जी के लिए अतिपिछड़ों का आरक्षण नहीं है, लेकिन अपने परिवार के लिए गिन गिनकर आरक्षण है. एक-एक परिवार को आरक्षण देने का काम किया. कभी लालू जी अतिपिछड़ा के लिए प्रचार करने नहीं गए लेकिन अपनी बेटी को चुनाव जिताना है, किसी और को नहीं." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

इंडिया गठबंधन पर निशाना: आम सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी बारी-बारी से इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस देश में पहली बार एक मजबूत सरकार स्थापित दिखा. 1994 से लेकर 20214 तक इस भारत में कई सरकारें आई और चली गई लेकिन लोकतंत्र में कभी भी विकास के कार्यों का काम करने का किसी सरकार ने नहीं किया.

लाल झंडा पर साधा निशानाः सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लाल झंडा वाले लोग या ललटेनिया पार्टी या कांग्रेस पार्टी के लोग हों, इस देश के विकास के लिए कभी कोई काम नहीं किया. लेकिन जब मोदी जी की सरकार बनी तो मोदी जी ने साफ कहा कि देश को श्रेष्ठ और मजबूत बनाना है. उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया.

'मुगल से लेकर अंग्रेजों ने देश को लूटा': सम्राट चौधरी ने भाकपा माले पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि गरीबों की बात करने वाले लाल झंडा के लोग आज वैसे पार्टी से गठबंधन कर लिया जिसने गरीबों का चारा खाने का काम किया है. इधर, सम्राट चौधरी ने कहा कि मुगल 400 सौ वर्ष तक भारत को लूटा, गजनी 17 बार लूटने का प्रयास किया और अंग्रेज 200 सौ साल तक इस देश को लूटे.

'सोने का शेर बनेगा भारत': मोदी जी प्रधानमंत्री बनकर आएं तो उन्होंने कहा हम भारत को सोने की चिड़िया नहीं बल्कि मेकिंग इंडिया के तहत सोने का शेर बनाएंगे जो दुनिया में दहाड़ने का काम करेगा. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में हुई विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा 2005 से पहले जिस प्रदेश में पैसा खर्च नहीं होता था. मात्र 25% ही पैसा खर्च होता था.

'बिहार में बनेगा मां सीता का मंदिर': आज उस प्रदेश में नीतीश जी के नेतृत्व में 95% पैसा बिहार के गरीबों के लिए खर्च किया जा रहा है.जबकि सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भी भव्य मंदिर का निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में मोदी और नीतीश ने स्थापित किया सुशासन तो सिंगापुर से चुनाव लड़ने आ गई लालू की बेटी', गोपालगंज में बोले सम्राट चौधरी - Lok Sabha Election 2024

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के आरा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रैली की. सोमवार को चांदी बाजार स्थित हरिवंश हाईस्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह को भारी बहुमत से चुनाव जीताने का लोगों से अपील की. इस दौरान लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.

'लालू यादव आरक्षण विरोधी': आरक्षण के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव आरक्षण के विरोधी हैं. वे कभी किसी को आरक्षण नहीं दिए. लालू यादव ने आरक्षण का लाभ लिया तो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार वालों के लिए. लालू यादव किसी अतिपिछड़े के चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन अपनी बेटी को चुनाव जीताने के लिए वो लागातार प्रचार कर रहे हैं.

"लालू जी के लिए गरीबों और दलितों का आरक्षण नहीं है. लालू जी के लिए अतिपिछड़ों का आरक्षण नहीं है, लेकिन अपने परिवार के लिए गिन गिनकर आरक्षण है. एक-एक परिवार को आरक्षण देने का काम किया. कभी लालू जी अतिपिछड़ा के लिए प्रचार करने नहीं गए लेकिन अपनी बेटी को चुनाव जिताना है, किसी और को नहीं." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

इंडिया गठबंधन पर निशाना: आम सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी बारी-बारी से इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस देश में पहली बार एक मजबूत सरकार स्थापित दिखा. 1994 से लेकर 20214 तक इस भारत में कई सरकारें आई और चली गई लेकिन लोकतंत्र में कभी भी विकास के कार्यों का काम करने का किसी सरकार ने नहीं किया.

लाल झंडा पर साधा निशानाः सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लाल झंडा वाले लोग या ललटेनिया पार्टी या कांग्रेस पार्टी के लोग हों, इस देश के विकास के लिए कभी कोई काम नहीं किया. लेकिन जब मोदी जी की सरकार बनी तो मोदी जी ने साफ कहा कि देश को श्रेष्ठ और मजबूत बनाना है. उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया.

'मुगल से लेकर अंग्रेजों ने देश को लूटा': सम्राट चौधरी ने भाकपा माले पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि गरीबों की बात करने वाले लाल झंडा के लोग आज वैसे पार्टी से गठबंधन कर लिया जिसने गरीबों का चारा खाने का काम किया है. इधर, सम्राट चौधरी ने कहा कि मुगल 400 सौ वर्ष तक भारत को लूटा, गजनी 17 बार लूटने का प्रयास किया और अंग्रेज 200 सौ साल तक इस देश को लूटे.

'सोने का शेर बनेगा भारत': मोदी जी प्रधानमंत्री बनकर आएं तो उन्होंने कहा हम भारत को सोने की चिड़िया नहीं बल्कि मेकिंग इंडिया के तहत सोने का शेर बनाएंगे जो दुनिया में दहाड़ने का काम करेगा. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में हुई विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा 2005 से पहले जिस प्रदेश में पैसा खर्च नहीं होता था. मात्र 25% ही पैसा खर्च होता था.

'बिहार में बनेगा मां सीता का मंदिर': आज उस प्रदेश में नीतीश जी के नेतृत्व में 95% पैसा बिहार के गरीबों के लिए खर्च किया जा रहा है.जबकि सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भी भव्य मंदिर का निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में मोदी और नीतीश ने स्थापित किया सुशासन तो सिंगापुर से चुनाव लड़ने आ गई लालू की बेटी', गोपालगंज में बोले सम्राट चौधरी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.