नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में जहां एक तरफ ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दिन में तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.59 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद 21 से 25 अक्टूबर तक भी आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
#WATCH | Delhi: A layer of fog engulfs Nehru Park and surrounding areas as the AQI drops to 254, categorised as 'Poor'. pic.twitter.com/tLmxVphWus
— ANI (@ANI) October 20, 2024
गंभीर श्रेणी में पहुंचा आनंद विहार का एक्यूआई: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 7:00 बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 265 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. उधर आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक 454 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 152, गुरुग्राम 184, गाजियाबाद में 245, ग्रेटर नोएडा में 135 और नोएडा में एक्यूआई 210 दर्ज किया गया.
इन इलाकों की भी हवा 'खराब': दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 308, द्वारका सेक्टर 8 में 320, जहांगीरपुरी में 342, मुंडका में 338, नरेला में 301, रोहिणी में 315, शादीपुर में 320, विवेक विहार में 301, वजीरपुर में 352, अशोक विहार में 274, आया नगर में 207, बवाना में 269 बुराड़ी क्रॉसिंग में 284, चांदनी चौक में 217, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 240, डीटीयू में 252 एक्यूआई दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | A layer of smog engulfs the Akshardham Temple and the surrounding areas as the AQI in the area rises to 353, categorised as 'Very Poor' as per the Central Pollution Control Board pic.twitter.com/TVK6plZgYo
— ANI (@ANI) October 20, 2024
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के लिए चुनौती बने प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट, समन्वय समिति करेगी निगरानी
वहीं पूसा में 213, आर.के. पुरम में 254, सिरी फोर्ट में 233, बुराड़ी क्रॉसिंग में 285, चांदनी चौक में 214, दिलशाद गार्डन में 232, आईटीओ में 233, जेएलएन स्टेडियम में 212, लोधी रोड में 219, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 262, मंदिर मार्ग में 222, नरेला में 258, नॉर्थ कैंपस डीयू में 250, एनएसआईटी द्वारका में 253 और पटपड़गंज में एक्यूआई 276 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 2,764 कंस्ट्रक्शन साइट्स का निरीक्षण, 17.40 लाख रुपये का लगाया गया जुर्माना