पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में पैसेंजर मेमू ट्रेन के ठहराव को मंजूरी मिल गई है. पीजी रेलखंड के नीमा हाल्ट और छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट पर करोना काल के बाद मेमू पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बंद हो गया था. जिसको लेकर पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने दिनांक 4 दिसंबर 2021 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेन के परिचालन की मांग की थी.
मसौढ़ी में पैसेंजर मेमू ट्रेन का होगा ठहराव: दरअसल लगातार जनता की समस्याओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन से नीमा और छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट पर पैसेंजर मेमू ट्रेन ठहराव की मांग की थी, जो अब स्वीकृत हो गई है. रेलवे बोर्ड की उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03275/03276 पटना-गया मेमू पैसेंजर और 03269/ 03270 पटना गया मेमू पैसेंजर दोनों हाल्ट पर अब नीयत समय पर रुकेगी.
टिकट खरीदने की लोगों से अपील: वहीं इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यह भी बताया कि दोनों हॉल्ट पर टिकट की बिक्री लक्ष्य के अनुरूप बहुत ही कम हो रही थी. ऐसे में उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सभी यात्री ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा करें.
"कोरोना काल के बाद पीजी रेलखंड में कई हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव बंद हो गया था. लगातार रेल मंत्री से पत्राचार कर हमने मांग की थी, जहां अब धीरे-धीरे सभी हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. ऐसे में नीमा हाल्ट और छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट पर बहुत जल्द से इसकी शुरुआत हो जाएगी."- रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद, पाटलिपुत्रा
ये भी पढ़ें: मोकामा-पटना मेमू ट्रेन का सभी स्टेशन पर होगा ठहराव, मैट्रिक और इंडर की परीक्षा को लेकर लिया निर्णय