ETV Bharat / state

कृषि यंत्र अनुदान योजना में हो रहे आवेदन, किसानों को मिलेगा 40 से 50 प्रतिशत का अनुदान - Agricultural Equipment Subsidy

प्रदेश में बजट घोषणाओं की अनुपालना शुरू हो गई है. इसी कड़ी में राजस्थान में कृषि यंत्र अनुदान योजना लागू हो गई है. इसकी बजट में घोषणा की गई थी. इसके तहत कृषि उपकरण की खरीदी पर किसानों को अनुदान मिलेगा.

Agricultural Equipment Subsidy
कृषि विभाग कुचामनसिटी (Photo ETV Bharat Kuchamancityi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 7:13 PM IST

कृषि यंत्र अनुदान योजना में हो रहे आवेदन (Video ETV Bharat Kuchamancity)

कुचामनसिटी: राज्य सरकार की बजट घोषणा में शामिल कृषि यंत्र अनुदान योजना शुरू हो गई है. योजना के तहत किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं. योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों का कृषि में आ रही आर्थिक समस्या को खत्म करना है. इस योजना में राज्य का किसान कृषि उपकरण की खरीदी कर आधुनिक तरीके से खेती कर सकता है, जिससे उनका उत्पादन बढ़ेगा.

कुचामन के कृषि अधिकारी डॉ प्रभुदयाल चौधरी ने बताया कि यह योजना राज्य के किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजना है. किसानों की खेती में हो रही समस्याओं को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरूआत की गई है. जिले के दो हजार से ज्यादा किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा.

पढ़ें: किसानों को राहत: भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान

किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना है और आवेदन 15 सितम्बर तक किए जा सकते हैं. योजना में चयनित किसान, कृषि उपकरण की खरीदी करता है तो उसे 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त होगा. कृषि अधिकारी चौधरी ने बताया कि इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्गों के सभी किसान ले सकते हैं. सरकार की ओर से इस योजना में किसानों को कृषि उपकरण के आधार पर विभिन्न कृषि उपकरणों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. यह योजना राज्य के किसानों के कल्याण के लिए एक कल्याणकारी योजना है. इसके संचालन से किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

कृषि यंत्र अनुदान योजना में हो रहे आवेदन (Video ETV Bharat Kuchamancity)

कुचामनसिटी: राज्य सरकार की बजट घोषणा में शामिल कृषि यंत्र अनुदान योजना शुरू हो गई है. योजना के तहत किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं. योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों का कृषि में आ रही आर्थिक समस्या को खत्म करना है. इस योजना में राज्य का किसान कृषि उपकरण की खरीदी कर आधुनिक तरीके से खेती कर सकता है, जिससे उनका उत्पादन बढ़ेगा.

कुचामन के कृषि अधिकारी डॉ प्रभुदयाल चौधरी ने बताया कि यह योजना राज्य के किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजना है. किसानों की खेती में हो रही समस्याओं को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरूआत की गई है. जिले के दो हजार से ज्यादा किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा.

पढ़ें: किसानों को राहत: भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान

किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना है और आवेदन 15 सितम्बर तक किए जा सकते हैं. योजना में चयनित किसान, कृषि उपकरण की खरीदी करता है तो उसे 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त होगा. कृषि अधिकारी चौधरी ने बताया कि इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्गों के सभी किसान ले सकते हैं. सरकार की ओर से इस योजना में किसानों को कृषि उपकरण के आधार पर विभिन्न कृषि उपकरणों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. यह योजना राज्य के किसानों के कल्याण के लिए एक कल्याणकारी योजना है. इसके संचालन से किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.