देहरादून: उत्तराखंड सरकार, राज्य की वीरांगना रही तीलू रौतेली के सम्मान में हर साल प्रदेश की महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित करती है. इसी क्रम में हर साल की तरह वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी महिलाओं को पुरस्कार दिया जाना है, जिसके लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं से आवेदन मांगे थे. हालांकि, इस साल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई रखी गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है. इस संबंध में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं.
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हर साल, तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के तहत महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 12 जुलाई से बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. महिलाओं की सुरक्षा का विषय हो या फिर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मामला, उस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार निदेशालय, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखंड के पत्र संख्या सी-980 जोकि 25 जून, 2023 को जारी किया गया था. इस पत्र के अनुसार राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के तहत साल 2023-24 के लिए पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2024 तय की गई थी, लेकिन अब आवेदन की अंतिम तिथि को 17 जुलाई की शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है. महिलाएं, इस पुरुस्कार के लिए विभागीय पोर्टल www.wecduk.in या फिर विभागीय वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-