लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ. इसी बीच NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने कोटे में मिली दोनों लोकसभा सीटों मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मिर्जापुर सीट से मैदान में हैं.
मंगलवार को अपना दल (एस) ने मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. मिर्जापुर लोकसभा सीट से पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मैदान में उतर रही हैं. पहली बार अनुप्रिया पटेल वर्ष 2014 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई थीं. वहीं राबर्ट्सगंज सीट से रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया गया है. रिंकी पूर्व सांसद पकौड़ी लाल की बहू हैं. इसके अलावा रिंकी वर्तमान में अपना दल से विधायक भी हैं.
दरअसल, अनुप्रिया पटेल वर्ष 2014 के लोक सभाचुनाव से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और लोकसभा व विधान सभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ती आई हैं. फिलहाल अपना दल (सोनेलाल) के दो सांसद हैं वहीं यूपी में 13 विधायक और एक एमएलसी है. जबकि अनुप्रिया पटेल खुद केंद्र सरकार में लगातार दो बार मंत्री व उनके पति योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
बता दें कि इन दोनों सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे, जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा. मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होने के बाद अब सभी दल 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं.