ETV Bharat / state

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में पहुंच रहे लाभुक, डीसी ने दिए शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश - Apki yojana apki sarkar aapke dwar

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 10:56 PM IST

Jharkhand Government Yojana. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का फिर से आयोजन हुआ हैं. यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक जारी रहेगा. गिरिडीह के हर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. तीन दिनों में सैकड़ों आवेदन जमा हो चुके हैं.

apki-yojana-apki-sarkar-aapke-dwar-program-organized-in-giridih
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर (ETV BHARAT)

गिरिडीह: जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया. शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी और लाभ मिल रही है या नहीं इस पर जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा निरंतर नजर रखे हुए है. डीसी खुद ही अचानक किसी न किसी शिविर में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.

क्या कहते हैं डीसी

डीसी नमन कहते हैं कि इस शिविर से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है. लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और निवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाए.

इन योजनाओं को प्राथमिकता

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस शिविर में मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे मयूटेशन, भूमापी, लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (सीएफआर) और व्यक्तिगत वन पट्टा (आईएफआर) के लिए संबंधित एफआरसी के आवेदन, आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JMM कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ फूंका पुतला, कहा- मंईयां योजना पर भगवा पार्टी महिलाओं का कर रही अपमान

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार का 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम, राज्यभर में 15 सितंबर तक चलेगा अभियान

गिरिडीह: जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया. शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी और लाभ मिल रही है या नहीं इस पर जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा निरंतर नजर रखे हुए है. डीसी खुद ही अचानक किसी न किसी शिविर में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.

क्या कहते हैं डीसी

डीसी नमन कहते हैं कि इस शिविर से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है. लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और निवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाए.

इन योजनाओं को प्राथमिकता

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस शिविर में मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे मयूटेशन, भूमापी, लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (सीएफआर) और व्यक्तिगत वन पट्टा (आईएफआर) के लिए संबंधित एफआरसी के आवेदन, आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JMM कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ फूंका पुतला, कहा- मंईयां योजना पर भगवा पार्टी महिलाओं का कर रही अपमान

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार का 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम, राज्यभर में 15 सितंबर तक चलेगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.