ETV Bharat / state

हेमा मालिनी पर विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता सुरजेवाला, अपर्णा यादव-अदिति सिंह ने सुनायी खरी खोटी - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION

अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसका जवाब देश की मातृशक्ति 2024 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 4:40 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नेता अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में हैं. दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने एक अप्रैल को मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. वहीं, क्रांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना राणावत पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसी को लेकर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

'कांग्रेस में महिलाओं का अपमाजनक व्यवहार किया जाता है'

अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड चिराग पटनायक को साथ काम करने वाली महिलाओं के प्रति अपमाजनक व्यवहार किया था. कांग्रेस में ऐसा किया ही जाता रहता है. वहीं, कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में कहा था कि ये मर्दो का प्रदेश है. अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से महाभारत में दुर्योधन और दुशासन ने महिलाओं का अपमान किया था. उनका परिणाम उन्हें, भुगतना पड़ा था. कुछ वैसा ही कांग्रेस के साथ भी होगा.

अपर्णा यादव की प्रेस वार्ता

'महिलाओं को लज्जित करना कांग्रेस का पुराना काम'

अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस का पुराना शगल है. भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को मातृ शक्ति के रूप में माना जाता है. इसलिए नारी शक्ति अभिनंदन लेकर आती है. बीजेपी लखपति दीदी योजना लाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं, महिलाओं का अपमान करने का काम कांग्रेस कर रही है. इसका जवाब देश की मातृशक्ति 2024 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में देगी.

'ऐसा बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो'

उन्होंने कहा कि रणदीप सुर्जेवाला में हेमा मालिनी पर अशोभनीय टिप्पणी की है. उनकी जो टिप्पणी है वह मैं आपके सामने इस मंच पर नहीं बोलना चाहती हूं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि हेमा मालिनी की कोई ऐसी ही महिला नहीं है. उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. बॉलीवुड में उनका बहुत नाम है, दो बार सांसद रही है. भारत ही नहीं विश्व में उनका एक अलग स्थान है. मेरा यह कहना है कि ऐसा बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके इस कृत्य का संज्ञान ले.

अदिति सिंह ने भी किया सुरजेवाला पर हमला

वहीं, भाजपा से रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने सुरजेवाला द्वारा हेमामालिनी पर अभद्र टिप्पणी की कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला का बयान कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है. हेमामालिनी जी दो बार जनता द्वारा चुनी हुई सांसद हैं. जबकि सुरजेवाला आज तक जनता का कोई चुनाव नहीं जीते है. इसी तरह की गन्दी टिप्पणी कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर की थी. जिसके बाद उन्होंने सफाई दी कि किसी दूसरे व्यक्ति ने ये पोस्ट डाली, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी अभी तक वो उस व्यक्ति को खोज नहीं पाई और न ही इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की.

बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि विधायक सांसद चुने जाते हैं, विकास करने के लिए. हेमा मालिनी को क्यों लाया जाए, ताकने के लिए. सुरजेवाला का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बहुत आक्रामक है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ेंगे सब पर भारी, बनेंगे तीसरी बार PM

यह भी पढ़ें : अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया में सियासी उफान




लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नेता अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में हैं. दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने एक अप्रैल को मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. वहीं, क्रांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना राणावत पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसी को लेकर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

'कांग्रेस में महिलाओं का अपमाजनक व्यवहार किया जाता है'

अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड चिराग पटनायक को साथ काम करने वाली महिलाओं के प्रति अपमाजनक व्यवहार किया था. कांग्रेस में ऐसा किया ही जाता रहता है. वहीं, कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में कहा था कि ये मर्दो का प्रदेश है. अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से महाभारत में दुर्योधन और दुशासन ने महिलाओं का अपमान किया था. उनका परिणाम उन्हें, भुगतना पड़ा था. कुछ वैसा ही कांग्रेस के साथ भी होगा.

अपर्णा यादव की प्रेस वार्ता

'महिलाओं को लज्जित करना कांग्रेस का पुराना काम'

अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस का पुराना शगल है. भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को मातृ शक्ति के रूप में माना जाता है. इसलिए नारी शक्ति अभिनंदन लेकर आती है. बीजेपी लखपति दीदी योजना लाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं, महिलाओं का अपमान करने का काम कांग्रेस कर रही है. इसका जवाब देश की मातृशक्ति 2024 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में देगी.

'ऐसा बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो'

उन्होंने कहा कि रणदीप सुर्जेवाला में हेमा मालिनी पर अशोभनीय टिप्पणी की है. उनकी जो टिप्पणी है वह मैं आपके सामने इस मंच पर नहीं बोलना चाहती हूं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि हेमा मालिनी की कोई ऐसी ही महिला नहीं है. उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. बॉलीवुड में उनका बहुत नाम है, दो बार सांसद रही है. भारत ही नहीं विश्व में उनका एक अलग स्थान है. मेरा यह कहना है कि ऐसा बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके इस कृत्य का संज्ञान ले.

अदिति सिंह ने भी किया सुरजेवाला पर हमला

वहीं, भाजपा से रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने सुरजेवाला द्वारा हेमामालिनी पर अभद्र टिप्पणी की कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला का बयान कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है. हेमामालिनी जी दो बार जनता द्वारा चुनी हुई सांसद हैं. जबकि सुरजेवाला आज तक जनता का कोई चुनाव नहीं जीते है. इसी तरह की गन्दी टिप्पणी कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर की थी. जिसके बाद उन्होंने सफाई दी कि किसी दूसरे व्यक्ति ने ये पोस्ट डाली, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी अभी तक वो उस व्यक्ति को खोज नहीं पाई और न ही इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की.

बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि विधायक सांसद चुने जाते हैं, विकास करने के लिए. हेमा मालिनी को क्यों लाया जाए, ताकने के लिए. सुरजेवाला का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बहुत आक्रामक है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ेंगे सब पर भारी, बनेंगे तीसरी बार PM

यह भी पढ़ें : अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया में सियासी उफान




Last Updated : Apr 4, 2024, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.