लखनऊ: सांसद और गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन को अपना पति बताने वाली अपर्णा ठाकुर ने बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, हमारे ऊपर जो फिर एफआईआर दर्ज कराई गई है. वह सभी आरोपी बेबुनियाद है. अगर किसी को इसकी प्रामाणिकता चाहिए तो वह बेटी का डीएनए जांच करवा सकते हैं. इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. डीएनए जांच हो जाने के बाद मेरी बेटी को हक उन्हें देना होगा.
अपर्णा ठाकुर ने कहा कि पिछले साल कई बार इनको वकील के द्वारा फोन किया गया. कई बार नोटिस भेजा गया कि वह सिनोवा को उसका अधिकार दें. लेकिन, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. यहां तक की मोबाइल फोन भी उठाना उन्होंने बंद कर दिया. उसके बाद मैंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि यह कोई भी पॉलीटिकल स्टंट या पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. मुझे सिर्फ मेरी बेटी का हक दिलाना है. इसके अलावा मुझे और कुछ नहीं चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरे पास सारे सबूत हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को पारिवारिक न्यायालय में जाकर हम भी इंसाफ की गुहार लगाएंगे. और केस दर्ज करेंगे. अगर सच बोल रहे हैं तो उन्हें डीएनए जांच करवाने में कोई भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मेरी बेटी को इंसाफ मिले.
बता दें कि, रवि किशन की पत्नी ने लखनऊ में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें अपर्णा पर 20 करोड़ मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि महिला पहले से ही शादीशुदा है, और उसके दो बच्चे भी हैं. वह रवि किशन को ब्लैकमैल कर रही है.
दरअसल सोमवार को लनखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के खिलाफ अपर्णा ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका दावा है कि रवि किशन ने 25 साल पहले उनसे शादी की. महिला की एक बेटी भी है, जिसका नाम सिनोआ है. महिला का दावा है कि यह बेटी रवि किशन की है. पिछले एक साल से रवि किशन ने महिला और बेटी बातचीत करना बंद कर दिया. जिसके बाद वह अपने इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है.
ये भी पढ़े: रवि किशन को पति बताने वाली महिला पर FIR, सहयोगी सपा नेता व यूट्यूबर पर भी केस दर्ज, मांग रही थी 20 करोड़