अनूपपुर: मां नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. नए साल से पहले ही यहां कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशन में कई एडवेंचर एक्टिविटी शुरू की जा रही हैं. जिसमें मैकल पार्क व मेला ग्राउंड में एडवेंचर फेस्ट प्रारंभ किया गया है. इसका लाभ पर्यटकों को मिलेगा और वे अमरकंटक के अद्भुत सौंदर्य का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. खासतौर पर हॉट एयर बैलून से अमरकंटक का सौंदर्य निहार सकेंगे.
हॉट एयर बैलून सहित कई एडवेंचर एक्टिविटीज
मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पहुंचने वाले पर्यटक आध्यात्मिक अनुभव के साथ अब एडवेंचर का रोचक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल ने बताया कि "अमरकंटक में बंजी जंपिंग, हॉट एयर बैलून, रोलरकोस्टर, मिकी माउस, पैरासेलिंग सहित लगभग 16 विविध साहसिक गतिविधि आयोजित किए जाने की शुरुआत हो चुकी है. पर्यटक इसका आनंद ले रहे हैं. इससे यहां पर्यटन गतिविधि बढ़ रही है." वहीं, सतपुड़ा एडवेंचर क्लब के विनय साहू ने कहा, "आने वाले दिनों में इसे और भी विकसित किया जाएगा."
- 'गोवा और अंडमान निकोबार जैसा लग रहा है', सरसी आईलैंड पर पहुंचने पर बोले मोहन यादव
- बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से खजुराहो हुआ गुलजार, पर्यटन को लगे पंख
पर्यटकों के लिए होगा रोचक और यादगार पल
अमरकंटक में पर्यटकों को जीवन भर के लिए यादगार पल मिलेंगे. इसके सुन्दर वादियों और हरी-भरी घाटियों में एडवेचंर करना रोमांचक होंगा. ये खूबसूरत यादें हमेशा पर्यटन की ताजगी देगा, जो जीवन भर के लिए यादगार पल होंगे. पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून जैसे एडवेंचर में शामिल होकर आसमान की सैर कर और हवा में उड़ते हुए पूरी घाटी और नीचे की खूबसूरत नजारे देख सकेंगे.