यमुनानगर: एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने यमुनानगर में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये की कीमत की 467 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड दी है. पकड़े गए आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं. जहां से वो हेरोइन लेकर आते थे.
यमुनानगर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार: डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज रविकांत की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर कलानौर अंडर बाईपास से होते हुए यमुनानगर में आएंगे. इस सूचना पर टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर सवार होकर आए.
15 लाख रुपये की हेरोइन बरामद: पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को बाइक सहित काबू किया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी मुख्यालय कवलजीत सिंह को बुलाया गया. पूछताछ पर आरोपियों की पहचान जिला सहारनपुर तिगरी गांव निवासी शोएब उर्फ सौरभ और बाई खेड़ी गांव निवासी आवेश पुत्र इरशाद के रूप में हुई. आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये की कीमत की 467 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
दोनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड: पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी ली गई, तो शोएब उर्फ सौरभ से 367 ग्राम हेरोइन व आवेश से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 3 दिन के रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.