ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, करीब 40 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ अवैध हथियार जब्त - AGTF BIG ACTION

एजीटीएफ ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम. करीब 40 करोड़ की एमडी ड्रग्स और अवैध हथियार जब्त.

AGTF BIG ACTION
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने करीब 40 करोड़ की ड्रग पड़ी है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव स्थित दो फार्म हाउस पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया. साथ ही मौके से भारी मात्रा में ड्रग बनाने के उपकरण, मशीन, एमडी युक्त केमिकल बरामद किए. वहीं, दूसरे फार्म हाउस से अवैध हथियार जब्त किए गए. जिसमें एक देसी पिस्टल, मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं, जब्त की गई 12 किलो एमडी ड्रग और अन्य एनडीपीएस घटकों की कीमत करीब 40 करोड़ आंकी गई है.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ को इनपुट मिले थे कि राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से लगे प्रतापगढ़ जिले के गावों में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण कर तस्कर ड्रग की सप्लाई राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में कर रहे हैं. मुख्य रूप से देवल्दी गांव में इसका कारोबार चल रहा है. एडीजी के मुताबिक कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) में 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग पकड़ी थी, जिसके तार देवल्दी गांव से जुड़े होने की बात सामने आई थी. मुख्य आरोपी देवल्दी गांव के ही हैं. इस पर डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी और सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार को इस संबंध में आसूचना संकलन करने के लिए प्रतापगढ़ रवाना किया गया था. करीब दो माह से इस संबंध में सूचनाएं संकलन की गई.

इसे भी पढ़ें - बड़ी कार्रवाई : टोल पर पकड़ा 1.14 करोड़ रुपये का गांजा, नर्सरी के पौधे और सरसों के कट्टों की आड़ में छुपा रखा था तस्कर - GANJA WORTH RS 1 CRORE SEIZED

उसके बाद सोमवार को टीम को पुख्ता सूचना मिली कि देवल्दी गांव निवासी याकूब, जमशेद, शाहील लंबे समय से एक फार्म हाउस में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं. इनके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस पर एमडी ड्रग बनाने का काम चल रहा था. इस पर बिना देरी के एजीटीएफ टीम ने थानाधिकारी अरनोद को सूचित कर मौके पर दबिश दी. हालांकि, इस बीच पुलिस की भनक लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. तलाशी में एमडी ड्रग बनाने के उपकरण, शुद्ध एमडी ड्रग का घोल, पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोटर साइकिल और भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई है.

आरोपी याकूब, जमशेद और शाहील गुजरात एटीएस की ओर से भोपाल मे पकड़ी गई एमडी ड्रग के मुख्य सरगना शोएब के नजदीकी रिश्तेदार हैं. वहीं, शोएब भी फरार चल रहा है. सरसो के खेत की तलाशी में 20 लीटर के डब्बे में 11 किलो 450 ग्राम लिक्विड एमडी ड्रग, एक प्लास्टिक की जरीकन से ड्रग बनाने में प्रयुक्त 14 किलो 770 ग्राम लिक्विड केमिकल, एक अन्य जरीकन में एनडीपीएस घटक का 4 जिलों 900 ग्राम लिक्विड केमिकल व उपकरण जब्त किए गए.

इसे भी पढ़ें - एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को दबोचा - TWO HISTORY SHEETER ARRESTED

दूसरे फार्म हाउस से बरामद हुए अवैध हथियार : टीम को सूचना मिली थी कि अरनोद थाने में दर्ज ड्रग तस्करी के दो मुकदमों में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी अपने गांव के ही चमन खान नाम के व्यक्ति के फार्म हाउस पर हो सकता है. इस पर टीम ने उस फार्म हाउस पर दबिश दी, जहां एक बिना नंबरी बाइक खड़ी मिली थी. तलाशी ली गई तो फार्म हाउस पर कोई व्यक्ति नहीं था. हालांकि, इस दौरान तकिए के नीचे एक देसी पिस्टल मय मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

जयपुर : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने करीब 40 करोड़ की ड्रग पड़ी है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव स्थित दो फार्म हाउस पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया. साथ ही मौके से भारी मात्रा में ड्रग बनाने के उपकरण, मशीन, एमडी युक्त केमिकल बरामद किए. वहीं, दूसरे फार्म हाउस से अवैध हथियार जब्त किए गए. जिसमें एक देसी पिस्टल, मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं, जब्त की गई 12 किलो एमडी ड्रग और अन्य एनडीपीएस घटकों की कीमत करीब 40 करोड़ आंकी गई है.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ को इनपुट मिले थे कि राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से लगे प्रतापगढ़ जिले के गावों में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण कर तस्कर ड्रग की सप्लाई राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में कर रहे हैं. मुख्य रूप से देवल्दी गांव में इसका कारोबार चल रहा है. एडीजी के मुताबिक कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) में 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग पकड़ी थी, जिसके तार देवल्दी गांव से जुड़े होने की बात सामने आई थी. मुख्य आरोपी देवल्दी गांव के ही हैं. इस पर डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी और सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार को इस संबंध में आसूचना संकलन करने के लिए प्रतापगढ़ रवाना किया गया था. करीब दो माह से इस संबंध में सूचनाएं संकलन की गई.

इसे भी पढ़ें - बड़ी कार्रवाई : टोल पर पकड़ा 1.14 करोड़ रुपये का गांजा, नर्सरी के पौधे और सरसों के कट्टों की आड़ में छुपा रखा था तस्कर - GANJA WORTH RS 1 CRORE SEIZED

उसके बाद सोमवार को टीम को पुख्ता सूचना मिली कि देवल्दी गांव निवासी याकूब, जमशेद, शाहील लंबे समय से एक फार्म हाउस में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं. इनके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस पर एमडी ड्रग बनाने का काम चल रहा था. इस पर बिना देरी के एजीटीएफ टीम ने थानाधिकारी अरनोद को सूचित कर मौके पर दबिश दी. हालांकि, इस बीच पुलिस की भनक लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. तलाशी में एमडी ड्रग बनाने के उपकरण, शुद्ध एमडी ड्रग का घोल, पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोटर साइकिल और भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई है.

आरोपी याकूब, जमशेद और शाहील गुजरात एटीएस की ओर से भोपाल मे पकड़ी गई एमडी ड्रग के मुख्य सरगना शोएब के नजदीकी रिश्तेदार हैं. वहीं, शोएब भी फरार चल रहा है. सरसो के खेत की तलाशी में 20 लीटर के डब्बे में 11 किलो 450 ग्राम लिक्विड एमडी ड्रग, एक प्लास्टिक की जरीकन से ड्रग बनाने में प्रयुक्त 14 किलो 770 ग्राम लिक्विड केमिकल, एक अन्य जरीकन में एनडीपीएस घटक का 4 जिलों 900 ग्राम लिक्विड केमिकल व उपकरण जब्त किए गए.

इसे भी पढ़ें - एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को दबोचा - TWO HISTORY SHEETER ARRESTED

दूसरे फार्म हाउस से बरामद हुए अवैध हथियार : टीम को सूचना मिली थी कि अरनोद थाने में दर्ज ड्रग तस्करी के दो मुकदमों में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी अपने गांव के ही चमन खान नाम के व्यक्ति के फार्म हाउस पर हो सकता है. इस पर टीम ने उस फार्म हाउस पर दबिश दी, जहां एक बिना नंबरी बाइक खड़ी मिली थी. तलाशी ली गई तो फार्म हाउस पर कोई व्यक्ति नहीं था. हालांकि, इस दौरान तकिए के नीचे एक देसी पिस्टल मय मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.