पलामू: पीटीआर कैमरे में एक बार फिर से बाघ की तस्वीर कैद हुई है. पिछले दो महीने में यह चौथा मौका है जब बाघ की तस्वीर पीटीआर के कैमरे में कैद हुई है. बाघ की तस्वीर कैद होने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हाई अलर्ट जारी किया है. जिस इलाके में बाघ के मूवमेंट को रिकॉर्ड किया गया है उस इलाके में अतिरिक्त वन विभाग के कर्मियों की तैनाती की गई है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पीटीआर के हाई रिजोल्यूशन कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है. उन्होंने बताया कि इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बाघ के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है.
पीटीआर में लगातार कैद हो रही है बाघ की तस्वीर
पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में एक दशक के बाद बाघ की तस्वीर लगातार कैद हो रही है. पिछले छह महीने में एक दर्जन से अधिक बार बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के कमरे में कैद हुई. पीटीआर के अधिकारियों के अनुसार पीटीआर के इलाके में चार बाघ के होने के सबूत मिले हैं. सभी बाघ व्यस्क हैं और पीटीआर के इलाके में बाघिन के लिए माहौल को तलाश रहे हैं. दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व का इलाका मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है.
बाघों के मूवमेंट पलामू टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बीच में रिकॉर्ड किया जाता है. पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 2018 में हुए बाघों की गिनती में पलामू टाइगर रिजर्व में संख्या शून्य बताई गई थी. 2023 में हुई बाघों की गिनती में पीटीआर के इलाके में एक बाघ की संख्या बताई गई थी.
ये भी पढ़ें-
पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर, इलाके में बढ़ाई गई निगरानी
तीन बाघ तलाश रहे हैं बाघिन के लिए सुरक्षित ठिकाना, पीटीआर में बाघिन के आने की जगी उम्मीद