रामपुर में दूसरे दिन फिर पकड़ा गया एक और तेंदुआ, कई गांवों में बनी हुई थी दहशत - Leopard caught again in Rampur - LEOPARD CAUGHT AGAIN IN RAMPUR
रामपुर में वन विभाग ने लगातार दूसरे दिन रामपुर में तेंदुए को पिंजरे में कैद किया है. एक दिन पहले आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के पास बने स्टेडियम से एक तेंदुआ पकड़ में आया था.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 2, 2024, 3:14 PM IST
रामपुर : वन विभाग ने लगातार दूसरे दिन रामपुर में तेंदुए को पिंजरे में कैद किया है. एक दिन पहले आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के पास बने स्टेडियम से एक तेंदुआ पकड़ में आया था. इसका पिछले कई दिनों से आतंक था. सोमवार को मसवासी में भी एक तेंदुआ पकड़ गया. इस तेंदुए की आहट लोगों को पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद वन विभाग ने यहां पिंजरा लगा दिया था.
कई गांवों में थी दहशत: पिछले कई दिनों से इस तेंदुए की मसवासी के जमुना जमीन, बीलवाड़ा और चौहद्दी जैसे अन्य गांवों में दहशत थी. लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर थे. किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे थे. इसी को देखते हुए भगत जी के स्टोन प्रेशर के पास वन विभाग की टीम ने एक पिंजरा लगाया. इस पिंजरे में रविवार देर रात तेंदुआ कैद हो गया. सुबह जानकारी मिली तो वन विभाग के अफसर पहुंचे.
अब सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा: तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आसपास गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. अब इस तेंदुए को उच्चधिकारियों के दिशा निर्देश पर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. वन विभाग के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने टीम की प्रशंसा की. बताया कि अभी अगर और भी कहीं तेंदुआ होगा तो उसे भी पकड़ा जाएगा. जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया पिछले 10 से 15 दिनों से मसवासी के जमुना जमुनी, बीलवाड़ा और चौहद्दी गांव में तेंदुए की सूचना मिल रही थी. इसी को लेकर रेंज अधिकारियों के स्तर की टीम गठित की थी, जो 24 घंटे कॉम्बिंग कर रही थी. लगातार तेंदुए की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी. जैसे ही उसकी करंट लोकेशन मिली, वहां पर हमने पिंजरा लगाया. रविवार रात तेंदुआ पकड़ में आया.
पकड़े जा चुके हैं 7 तेंदुए: बता दें कि एक दिन पहले रविवार को भी जौहर यूनिवर्सिटी के पास एक तेंदुआ पकड़ा गया था. जिसके बाद वन विभाग ने वहां पिंजरा लगाया था. आखिरकार तेंदुआ शनिवार रात पिंजरे में कैद हो गया. यह विभाग का छठा रेस्क्यू ऑपरेशन था. इससे पहले 5 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं. वहीं मसवासी में सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया था. अब पिछले दो दिनों के आंकड़ों को मिला लें तो कुल 7 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं,
हापुड़ में तेंदुए की दहशत बरकरार: वहीं थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर नवादा और शंकरटीला में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए जाल लगाया है. दहशत के कारण ग्रामीण अपने खेतों में बने मुर्गी फार्म और काम करने के लिए निकल नहीं पा रहे हैं. वन विभाग अधिकारी करन सिंह ने ग्रामीणों से बच्चों को बाहर न निकलने देने की अपील की है.