लखनऊ: डीएसपी विनय चौहान और उनकी राजस्थान की महिला डॉक्टर मित्र के बीच हुई मारपीट मामला गर्माता जा रहा है. पीड़ित डॉक्टर मंगलवार को डीजीपी मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है. फिलहाल इस प्रकरण में फंसे डिप्टी एसपी डीजीपी मुख्यालय से अटैच हैं.
दरअसल, बीते इसी साल 26 मई को तत्कालीन बस्ती सीओ विनय चौहान अपने आवास में राजस्थान की एक महिला डॉक्टर के साथ मौजूद थे. डॉक्टर सीओ की मित्र थी. इसी दौरान उनकी पत्नी आ धमकी और फिर उन्होंने अपना आपा खो दिया. सीओ की पत्नी ने डॉक्टर की पिटाई भी कर दी. जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने बस्ती में सीओ और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.
इस प्रकरण में आईजी रेंज ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए थे. जांच एसपी बस्ती ने करवाई और जांच कर रेंज आईजी को सौंप दी गई. लेकिन आईजी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए फिर से इसकी जांच एसपी सिद्धार्थनगर को दी थी. जिसके बाद जांच में सीओ को दोषी मानते हुए उनकी संस्तुति पर विनय चौहान को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था. इसके अलावा सीओ विनय चौहान के खिलाफ मुख्यालय स्तर से जांच के भी आदेश दिए गए थे. हालांकि अटैच होते ही सीओ विनय छुट्टी पर चले गए थे. वहीं पीड़िता के मुताबिक, उनकी मुलाकात डीजीपी मुख्यालय में वरिष्ठ अफसरों से जरूर हुई थी, लेकिन इस प्रकरण में फिलहाल कोई भी बातचीत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: किसी भी स्थिति में फोन न हो बंद, फरियादी संतुष्ट नहीं तो होगी कार्रवाई : प्रशांत कुमार