जोधपुर : जिले में हुए अनिता चौधरी हत्याकांड मामले के जांच अधिकारी सरदारपुरा एसएचओ दिलीप सिंह से लेकर अब एडीसीपी सुनील पंवार के हवाले कर दी गई है. दिलीप सिंह बीते दिनों बीमार हो गए थे, जिसके बाद यह बदलाव हुआ है. पंवार के सहयोग के लिए एसीपी छवि शर्मा और सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा को अटैच किया गया है.
एडीसीपी सुनील पंवार की अगुवाई में ही शनिवार को जोधपुर पुलिस की एक टीम मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर शनिवार सुबह मुंबई पहुंच गई है. जांच अधिकारी सुनील पंवार के अनुसार हत्या के बाद मुंबई पहुंचा गुलामुद्दीन कहां रुका, किससे संपर्क किया उन जगहों और लोगों की तस्दीक की जाएगी. दूसरी ओर अनिता के शव का अंतिम संस्कार को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. शव मिलने के 19 दिन बाद भी गतिरोध कायम है. हालांकि, पुलिस ने गुरुवार तक परिजनों को अंतिम संस्कार करवाने को लेकर नोटिस दिया था, लेकिन इसके बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सोमवार को जोधपुर आने की घोषणा के बाद फिलहाल कोई प्रयास नहीं किया गया है.
पढ़ें. अनिता चौधरी हत्याकांड: परिजनों ने बताया जान का खतरा, बोले -पुलिस से विश्वास उठा, सीबीआई करें जांच
कल कुड़ी भगतासनी आएंगे बेनीवाल : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को वीर तेजाजी मंदिर कुड़ी भगतासनी आएंगे, जहां पर अनिता के परिजन और समाज के लोग धरने पर लंबे समय से बैठे हैं. बेनीवाल लगातार इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. माना जा रहा है कि सोमवार को इस मामले में कोई रास्ता निकल सकता है. परिजन मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहते हैं. इसके अलावा मुआवजा की भी मांग है.