जोधपुर : अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में अभी तक गतिरोध बरकरार है. बुधवार को ओसियां विधायक भैराराम सियोल के साथ दो से तीन दौर की बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक में भी कोई रास्ता नहीं निकल पाया, जबकि सरकार ने सीबीआई से जांच कराने और पुलिस निरीक्षक को हटाने पर सहमति जता दी है. वहीं, यह भी साफ किया गया कि शव का पोस्टमार्टम कराना होगा, लेकिन इस बीच पीड़ित पक्ष की ओर से डीसीपी को हटाने की बात कही गई. उसके बाद पूरी वार्ता खटाई में पड़ गई. इधर, गुरुवार को पीड़ित पक्ष की ओर से कहा गया कि वे न्याय के लिए हनुमान बेनीवाल के पास जाएंगे.
इस मामले को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्य संपत पूनिया ने मीडिया के सामने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अनीता के पति से हुई बातचीत का ऑडियो सुनाया. ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यह कहते सुने गए कि पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगी. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. पूनिया ने कहा कि फिर भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि सब मिलकर आरोपियों को बचाना चाहते हैं. अनीता के पति मनोहन चौधरी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने से ही पता चलेगा कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है. यही वजह है कि अब हम न्याय के लिए अब हनुमान बेनीवाल के पास जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - अनीता चौधरी हत्याकांड: 7वें दिन सरकार के दूत बनकर आए भैराराम सियोल, बंद कमरे में हुई बातचीत, सीबीआई जांच की मांग
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के घर के पीछे से टूकड़ों में बरामद हुआ था. आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस की भनक लगते ही वो मौके से फरार हो गया. पुलिस मुंबई में आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी की पत्नी आबिदा परवीन को सह अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया है. हालांकि, तैयब सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया था. बुधवार को पुलिस ने 10 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. उसमें अनीता की सहेली सुमन उर्फ सुनिता भी शामिल है और गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
तैयब की गिरफ्तारी क्यों नहीं : धरने पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्य संपत पूनिया ने कहा कि पुलिस तैयब को लेकर घूम रही हैं. हमने एफआईआर में उसका नाम दिया है, फिर भी पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं की. उन्होंने कहा कि तैयब के तार ऊपर तक जुड़े हैं. यही वजह है कि पुलिस तैयब से डर रही है. इसके अलावा गुरुवार को पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए नोटिस दिया. इस पर पूनिया ने कहा कि अनीता के पति और बेटे ने पोस्टमार्टम के लिए लिखकर दिया था, लेकिन फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम नहीं करा रही है और उन्हें बॉडी देने पर अडी है. सीआई को निलंबित करने और सीबीआई से जांच की बात हुई थी, लेकिन जब तक डीसीपी नहीं हटेंगे तब तक इस केस का खुलासा नहीं हो सकेगा.