धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात थाना इलाके के कैथरी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए पशुओं से भरी हुई दो गाड़ियों को पकड़ा है. दोनों गाड़ियों से 25 जिंदा पशु बरामद कर दो पशु तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं. आरोपी मध्य प्रदेश से पशु तस्करी कर राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात को एनएच 123 पर कैथरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो गाड़ियों में पशु भरकर उत्तर प्रदेश तस्करी के लिए जा रहे हैं. इस पर कैथरी बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी की गई. धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही दो गाड़ियों को पुलिस ने अवरोधक लगाकर रुकवा लिया.
उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियों में 25 जिंदा पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. मौके से पुलिस ने पशु तस्कर फैजान पुत्र नौशान निवासी अलीगढ़ और बृजेश पुत्र आसाराम निवासी मुरैना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पशु तस्करी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों पशु तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : धौलपुर पुलिस ने गाड़ी से 45 भैंस और 10 पाड़ा कराए मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश बूचड़खाने जा रहे थे पशु : थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पशुओं की तस्करी कर आरोपी राजस्थान के धौलपुर जिले से होते हुए उत्तर प्रदेश बूचड़खाने तस्करी करने ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बूचड़खाने में कटने के लिए पशुओं को ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.