पलामू: पशु तस्करों ने थाना प्रभारी एवं पूरी टीम को रौंदने का प्रयास किया है. इस घटना में थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवान बाल बाल बच गए. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि 43 गोवंशियों को भी मुक्त करवाया है. घटना पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र की है.
दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में अमानत नदी के तट वाहन चेकिंग शुरू की गई थी. इसी क्रम में सामने जा रही एक कंटेनर को थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवानों ने रोकने का प्रयास किया.
पुलिस को देख कंटेनर ड्राइवर ने सभी को रौंदने का प्रयास किया. इस दौरान इधर-उधर भाग कर पुलिस जवानों ने अपनी जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कंटेनर का पीछा किया नेशनल हाइवे 75 पर हेरीटेज स्कूल के पास रोड पर एक ट्रक को खड़ा कर दिया.
बाद में कंटेनर ट्रक का पुलिस ने पीछा करते हुए पांच पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि कंटेनर से रौंदने का प्रयास किया गया था. पूरे मामले में तस्करी के आरोप में मंसूर अंसारी, साबिर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अंसारी, अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया है. सभी पलामू के पाटन के इलाके के रहने वाले हैं. मंसूर एवं साबिर भाई हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस अभियान में एएसआई भूषण समाज सुलेश्वरी प्रसाद रजक शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
आठ अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और मोटरसाइकिल बरामद - eight animal smuggler arrested