अजमेर. किशनगढ़ सब्जी मंडी में पशु अवशेष मिलने से हुए पथराव में शामिल दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पथराव में किशनगढ़ ग्रामीण डीवाईएसपी का चालक गोपाल लाल चोटिल हो गया था. मामले में अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 19 जून को किशनगढ़ सब्जी मंडी स्थित ओसवाली मोहल्ला क्षेत्र में पशु अवशेष पर लोगों में आक्रोश फैल गया और लोग घटनास्थल पर जुट गए. लोगों की भीड़ में कुछ उपद्रवी युवकों ने जबरन बाजार में दुकान बंद करवाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे लड़कों को खरीदने की कोशिश की, तो उपद्रवी लड़कों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में किशनगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के डीवाईएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. गाड़ी चालक हेड कांस्टेबल गोपाल लाल पथराव में घायल हुआ था.
पढ़ें: बाजार में मिले पशु के अवशेष, लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां - Ruckus in Kishangarh
मदनगंज थाने में पुलिस से पथराव, तोड़फोड़ और उपद्रव के तहत मुकदमा दर्ज किया. प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मदनगंज थाना क्षेत्र में पुरानी मिल के समीप में रहने वाले किशन उर्फ सनी वाल्मीकि और किशनगढ़ में मालियों की बाड़ी निवासी विशाल मालाकार उर्फ बिसु को गिरफ्तार किया गया है. उपद्रव में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है. मामले में अनुसंधान जारी है.
मोबाइल कैमरों में कैद फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान: एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि उपद्रव के दौरान कई लोग मोबाइल कैमरों से शूट कर रहे थे. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे. लोगों और पुलिसकर्मियों के अलावा स्थानीय पत्रकारों का भी सहयोग लिया गया और उपद्रवियों की फुटेज के आधार पर पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह अन्य उपद्रवियों की भी पहचान की जाएगी.