ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ की श्रीनगर में 14 अप्रैल को होगी चुनावी रैली, अनिल बलूनी ने सभा स्थल का किया भूमि पूजन - Yogi Adityanath

Preparation for Yogi Adityanath rally in Srinagar बीजेपी के सबसे फायर ब्रांड स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैली है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी और उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने रैली मैदान का भूमि पूजन किया. रैली में 20 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है. लोगों में योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने की क्रेज देखा जा रहा है.

Yogi Adityanath rally in Srinagar
योगी आदित्यनाथ की रैली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 3:12 PM IST

योगी आदित्यनाथ की श्रीनगर में 14 अप्रैल को होगी चुनावी रैली

श्रीनगर: उत्तराखंड में इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक उतार दिए हैं. इसी कड़ी में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौचर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे हैं तो वहीं 14 अप्रैल को श्रीनगर में उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. योगी आदित्यनाथ की ये चुनावी जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है.

श्रीनगर में योगी आदित्यनाथ की रैली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पूर्व एनआईटी मैदान में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, उत्तराखंज के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मैदान का भूमि पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पौड़ी जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था बनाई है. इसके लिए सभी प्रकार तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इस रैली के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

योगी को सुनने के लिए लोग उत्सुक: ईटीवी भारत से बात करते हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि लोगो में योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उत्साह है. 20 हजार से अधिक लोग चुनावी जनसभा में आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैली को फाइनल टच दिया जा रहा है. वहीं योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली को लेकर प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. जिले के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रैली को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए श्रीनगर में एक एडिशनल एसपी, 3 डिप्टी एसपी मौजूद रहेंगे. साथ में 400 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:

गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने खड़ी की स्टार प्रचारकों की 'फौज', राजनाथ, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संभालेंगे मोर्चा

13 अप्रैल को हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, उसी दिन रामनगर में प्रियंका गांधी की रैली

योगी आदित्यनाथ की श्रीनगर में 14 अप्रैल को होगी चुनावी रैली

श्रीनगर: उत्तराखंड में इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक उतार दिए हैं. इसी कड़ी में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौचर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे हैं तो वहीं 14 अप्रैल को श्रीनगर में उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. योगी आदित्यनाथ की ये चुनावी जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है.

श्रीनगर में योगी आदित्यनाथ की रैली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पूर्व एनआईटी मैदान में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, उत्तराखंज के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मैदान का भूमि पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पौड़ी जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था बनाई है. इसके लिए सभी प्रकार तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इस रैली के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

योगी को सुनने के लिए लोग उत्सुक: ईटीवी भारत से बात करते हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि लोगो में योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उत्साह है. 20 हजार से अधिक लोग चुनावी जनसभा में आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैली को फाइनल टच दिया जा रहा है. वहीं योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली को लेकर प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. जिले के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रैली को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए श्रीनगर में एक एडिशनल एसपी, 3 डिप्टी एसपी मौजूद रहेंगे. साथ में 400 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:

गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने खड़ी की स्टार प्रचारकों की 'फौज', राजनाथ, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संभालेंगे मोर्चा

13 अप्रैल को हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, उसी दिन रामनगर में प्रियंका गांधी की रैली

Last Updated : Apr 12, 2024, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.