नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लुकसर गांव में शनिवार शाम हुई युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने शव को लेकर कासना में रोड जाम कर दिया. हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीण नाराज थे. जिम्स हॉस्पिटल से जब वह शव को लेकर चले तो उन्होंने कासना में ही शव को सड़क पर रख दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों शव को लेकर लुकसर गांव चले गए.
दरअसल, लुकसर गांव के रहने वाले नितिन को शनिवार शाम विनय ने फोन करके गांव के बाहर बुलाया जहां पर नितिन और विनय में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनय को कई गोलियां मारी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जांच में पता चला कि दो दिन पहले नितिन और विनय की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई थी. इसका बदला लेने के लिए नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद परिजनों ने नितिन सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई. जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने विनय के शव को कासना में रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. इसके बाद डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीसीपी ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर गांव के लिए चले गए. ग्रामीणों ने लुकसर गांव जाकर विनय का अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें: नोएडा में रोडवेज बस बेकाबू, स्कूटी को कुचलते हुए निकली; 4 घायल, एक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मर्डर, आपसी रंजिश में 6 लोगों ने 21 साल के लड़के पर चाकू से किए कई वार