ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव कैंसिल होने से गुस्से में छात्र नेता, हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में हंगामा, पुलिस से नोकझोंक - STUDENT UNION ELECTIONS UTTARAKHAND

कैंसिल हुए छात्र संघ चुनाव, छात्र नेताओं ने सरकार के ऊपर निकाला गुस्सा, हल्द्वानी में किया हंगामा

STUDENT UNION ELECTIONS UTTARAKHAND
छात्र संघ चुनाव कराने की मांग (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 2:41 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका गुरुवार को निस्तारित कर दी थी. इसके बाद साफ हो गया था कि इस साल उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. छात्र संघ चुनाव नहीं होने के समाचार के बाद छात्रों में गुस्सा है. शुक्रवार को छात्रों ने कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज हल्द्वानी में हंगामा किया. छात्र नेताओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं की नोकझोंक भी हुई.

MBPG कॉलेज हल्द्वानी में शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह से ही अराजकता का माहौल बना हुआ है. छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं. इसी वजह से MBPG कॉलेज हल्द्वानी में छात्र नेताओं ने काफी हंगामा किया. कॉलेज प्रबंधन को हालात बिगड़ते दिखे तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया.

छात्र संघ चुनाव कैंसिल होने से गुस्से में छात्र नेता (ETV Bharat)

पुलिस ने भी हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नेता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसी वजह से पुलिस और छात्र नेताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार छात्र चुनाव को खत्म कर पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति से बाहर करना चाहती है.

छात्रों का आरोप है कि सरकार और विभागीय मंत्री को पता था कि समय अवधि तक चुनाव हो जाने चाहिए, लेकिन चुनाव की नहीं घोषणा की गई. जिससे साफ जाहिर होता है कि छात्रों को राजनीति में आने से रोका जा रहा है. छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया. प्राचार्य के कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए MBPG कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल छात्र नेता धरने में बैठकर छात्र चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें---

हल्द्वानी: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका गुरुवार को निस्तारित कर दी थी. इसके बाद साफ हो गया था कि इस साल उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. छात्र संघ चुनाव नहीं होने के समाचार के बाद छात्रों में गुस्सा है. शुक्रवार को छात्रों ने कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज हल्द्वानी में हंगामा किया. छात्र नेताओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं की नोकझोंक भी हुई.

MBPG कॉलेज हल्द्वानी में शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह से ही अराजकता का माहौल बना हुआ है. छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं. इसी वजह से MBPG कॉलेज हल्द्वानी में छात्र नेताओं ने काफी हंगामा किया. कॉलेज प्रबंधन को हालात बिगड़ते दिखे तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया.

छात्र संघ चुनाव कैंसिल होने से गुस्से में छात्र नेता (ETV Bharat)

पुलिस ने भी हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नेता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसी वजह से पुलिस और छात्र नेताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार छात्र चुनाव को खत्म कर पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति से बाहर करना चाहती है.

छात्रों का आरोप है कि सरकार और विभागीय मंत्री को पता था कि समय अवधि तक चुनाव हो जाने चाहिए, लेकिन चुनाव की नहीं घोषणा की गई. जिससे साफ जाहिर होता है कि छात्रों को राजनीति में आने से रोका जा रहा है. छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया. प्राचार्य के कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए MBPG कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल छात्र नेता धरने में बैठकर छात्र चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 25, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.