नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में कोयरी बिगहा निवासी अमिरक महतो के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत हो गई. वहीं नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी. यह घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा गांव के पास की है.
नानी के घर जा रहा था बाइक सवार: बताया गया है कि बाइक सवार दीपक कुमार अपने गांव कोयरी टोला से अपने नानी घर गोपालपुर जा रहा था, तभी मोहन बिगहा के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने कुचल दिया. बस सिकंदरा से चलकर नवादा की ओर आ रही थी, उसके चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.
मृतक के भाई के साथ मारपीट का आरोप: बताया जा रहा है कि घटना सुबह लगभग 8 बजे हुई. वहीं, घटना के बाद मृतक के 19 वर्षीय भाई विपिन कुमार बस संचालक से मिलकर बात की तो बस मालिक उग्र हो गए और विपिन के साथ मारपीट करने लगे. गंभार हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
आक्रोशत लोगों ने बस को फूंका: वहीं, इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और बस में आग लगा दी. डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया. मौके पर मौजूद बीडीओ ने पीड़ित परिवार तो 20 हजार रुपये सहायता राशि दी और मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
"बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बस संचालक ने मृतक के भाई के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी. फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है"- नीरज कुमार, बीडीओ
ये भी पढ़ें: नवादा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी