गिरिडीहः जिला में नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां के पास एक दुर्घटना के बाद हंगामा हो गया. आक्रोशित लोगों ने जिस ऑटो से साइकिल सवार को धक्का लगा उसे आग के हवाले कर दिया. ये घटना शुक्रवार की शाम लगभग 8:30 बजे की है.
पुलिस की तत्परता से माहौल हुआ शांत
प्रत्यक्षदर्शियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार डुमरी की दिशा से एक ऑटो शहर की तरफ जा रही थी. रास्ते में मोहलीचुवां के पास ऑटो ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोगों ने ऑटो की तलाशी ली तो उसपर मवेशी मिला. इस बीच भीड़ के मूड को भांपते हुए ऑटो पर सवार दो लोग भाग निकले. बाद में मवेशी को वाहन से नीचे उतारा गया और आक्रोशित लोगों ने वाहन में आग लगा दी.
इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा अंचल के इंस्पेक्टर मंटू कुमार पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और ऑटो पर लगी आग पर काबू पाया गया.
सुरक्षा की गई सख्त
पूरे मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा को अवगत कराया गया. एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी, डीएसपी मुख्यालय अंकिता राय मौके पर पहुंचीं. इसके बाद लोगों को समझाया गया और वहीं फ्लैग मार्च भी निकाला गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि दुर्घटना के बाद आगजनी की घटना कारित की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि ऑटो चालक की खोज की जा रही है. वहीं हंगामा व आगजनी करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है. घटनास्थल के आसपास अवस्थित बूथों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस ने युवक को कुचला, मौत के बाद सड़क पर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा - Road accident in Ranchi